अकाली दल कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच मारपीट पुलिस मूकदर्शक बनी
By. नरेंद्र सेठी
अमृतसर/फरीदकोट,2सितम्बर। पंजाब के फरीदकोट में शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर पथराव होने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया था। इस दौरान सबसे बड़ी बात तो यह सामने आई थी पुलिस के सामने मारपीट होती रही और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही।
कार्यकर्ता और नौजवानों के बीच हाथापाई
बताया जा रहा है कि फरीदकोट के गांव दीप सिब्बधवाला के एक घर में सुखबीर बादल अफसोस करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कुछ नौजवानों द्वारा सुखबीर बादल का विरोध किया गया। इसके साथ ही उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया गया। इसके बाद अकाली दल के कार्यकर्ता और नौजवानों के बीच हाथापाई भी हुई।
क्लासरूम में फांसी फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाली स्कूल टीचर का पुलिस ने मोबाइल लिया कब्जे में
माछीवाड़ा साहिब के नजदीक गांव पंजगराई के सरकारी प्राइमरी स्कूल में आज स्कूल टीचर ने क्लासरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक लड़की के पिता मोहन सिंह ने बताया कि सिमरनजीत कौर गांव पंजगराई के सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि वह लड़की बहुत प्रतिभाशाली थी। लेकिन अचानक उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया… देखें पूरी खबर…
यह भी देखें