काली माता मंदिर के कैश काउंटर से चोर ने उड़ाए 28115 रुपए

बैंक में जमा करवाने के लिए कैश काउंटर पर रखा था  पर्स

 नवराज  टाइम्स
 कालका ,1 जून। शक्तिपीठ काली माता मंदिर कालका में आज दोपहर लगभग 12 बजे के करीब चोरी हो गई। चोर ने मंदिर के कैश काउंटर से 28115 चुरा लिए। घटना उस समय हुई जिस समय कैश काउंटर का कर्मचारी बाथरूम गया था।

कैश काउंटर का कर्मचारी गया था बाथरूम
जानकारी के अनुसार शक्ति पीठ काली माता मंदिर परिसर में मंदिर के मुख्य द्वार के सामने कैश काउंटर बना हुआ है,जिसमें माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारी  बैठते हैं। मंदिर में आने वाले भगत मंदिर के दानपात्र के साथ-साथ इसका एस काउंटर में भी दान की राशि जमा करवाते हैं। जानकारों के अनुसार बैंक में कैश जमा करने के लिए कैश इकट्ठा कर पर्स काउंटर पर ही रखा हुआ था। इस दौरान कैश काउंटर का कर्मचारी के बाथरूम जाने पर चोर ने मौका देख कर पैसों से भरा पर्स चुरा लिया। कर्मचारी जब वापस आया तो उसने देखा कि कैश काउंटर पर रखा हुआ पर्स गायब था ।

 औरत और एक बच्चा भी साथ
 चोरी की इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज  को चेक किया गया। फुटेज देखने पर पता चला कि चोर मोटरसाइकिल पर आया था और उसके साथ में एक औरत और एक बच्चा भी था। पुलिस चोर की तलाश  करने के साथ-साथ मामले की छानबीन भी कर रही है ।