पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद
अनिल सती
हरिद्वार,14 जून। पुलिस ने आज अपने तरह का एक नया मामला दर्ज किया है। यह मामला पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बता दें की पुलिस ने खड़खड़ी में तैनात महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट के आरोप में हेड कांस्टेबल पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
पति ने लात-घूसों से हमला कर दिया
पुलिस के अनुसार महिला कांस्टेबल भारती रावत ने शिकायत में बताया कि वह खड़खड़ी चौकी में तैनात है। उन्होंने बताया कि उसके पति हेड कांस्टेबल दीपक राठी ने जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह अपने ट्रैफिक लाइन कमलदास कुटिया स्थित कमरे पर पहुंची थी। पहले से ही उसका पति वहां मौजूद था। उन्होंने बताया कि कमरे में अंधेरा था। लाइट जलाने की कोशिश की तो पति ने लात-घूसों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि गला दबाते हुए जान से मारने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि घटना के कारण पुलिस की वर्दी भी फट गयी है।
यह भी पढ़ें
पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद
इंस्पेक्टर भावना कैंथोला ने बताया कि महिला सिपाही ने इससे पहले भी पुलिस में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद है। हेड कांस्टेबल दीपक उत्तराखंड में पौड़ी के धूमाकोट में तैनात तैनात है। पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।