पहले रिश्तेदारों को फोन कर घटना की जानकारी दी, फिर जलाशय में छलांग लगा दी
By. नरेंद्र सेठी
गोइंदवाल साहिब में एक युवक और एक महिला ने झील में छलांग लगा दी। युवक का नाम जगजीत सिंह है और वह खडूर साहिब कस्बे का रहने वाला है।
इलाके में मातम पसर गया
जानकारी के मुताबिक यह मामला प्यार से जुड़ा है। महिला शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे थे। महिला युवक के पड़ोस में रहती थी। खडूर साहिब निवासी युवक जगजीत सिंह जगजीत सिंह चार बहनों का इकलौता भाई है। राखी से एक दिन पहले हुई इस घटना से परिवार और इलाके में मातम पसर गया है।
जलाशय में छलांग लगा दी
लड़के के रिश्तेदार बलबीर सिंह ने बताया कि उसकी बुआ के लड़के ने बुआ को फोन कर बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। हम तुरंत यहां पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं था। महिला की चुन्नी टंकी के बाहर पड़ी हुई थी। युवक जगजीत सिंह उक्त महिला से शादी करना चाहता था। लेकिन उसके परिजन इस शादी से सहमत नहीं थे। प्यार परवान न चढ़ता देख दोनों गुरुद्वारा साहिब के जलाशय पर पहुंचे और पहले रिश्तेदारों को फोन कर घटना की जानकारी दी। फिर जलाशय में छलांग लगा दी। गोताखोरों जलाशय में दोनों की तलाश कर रहे हैं।
नूंह दंगों की जांच से कांग्रेस परेशान, साजिश रचने वालों के चेहरे सामने जल्द होंगे – प्रवीण आत्रेय
भाजपा प्रवक्ता तथा हरियाणा सरकार के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा नूंह दंगों की ज्यूडिशियल इंक्वायरी की मांग न केवल जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास है, अपितु जांच आगे बढऩे से कांग्रेस की परेशानी भी बढऩे लगी है। देखें पूरी खबर …