विदेश भेजने के नाम पर 37 लाख रुपए  की ठगी 

 पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन कर दी है शुरू

नवराज टाइम 

पिंजौर, 19 मई|  पिंजौर में एक व्यक्ति के साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर करीब 37 लाख रुपए ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। 

पुलिस को दी शिकायत में बलजीत सिंह निवासी नुर फार्म गांव घमाला पिंजौर ने बताया की उसने भूपेन्द्र सिंह निवासी नई दिल्ली व सुरजीत कौर बंगा निवासी मुंबई को अपनी पत्नी हरजीत कौर व असलम खान, सबिना खान पत्नी असलम खान व उनके दो बेटों को कनाडा का वर्क परमिट लगाने का काम मई 2018 में दिया था। जो कि उसने सभी के वर्क परमिट के लिये 50 लाख रुपए की फीस तय की। बलजीत सिंह ने बताया की जिसके एवज में अभी तक पिछले 5 सालों में हम उनको 36 लाख 92 हजार रुपये दे चुके हैं और अभी तक काम नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें

फिंगर प्रिंट लेने बुलाया दिल्ली 

 बलजीत ने बताया की उनके बार-बार पूछने पर उसने हमें 22 मार्च को फिंगर प्रिंट के लिए दिल्ली बुलाया था परंतु हमें बुलवाकर वो खुद नहीं आये। फिर हम भूपेन्द्र सिंह के घर व उसके ऑफिस भी गये वहाँ भी हमें कोई नहीं मिला। उपरोक्त दोनो पहले भी कोरोना का हवाला देकर टालते रहते थे। कई बार फोन करने के बाद वे हमें जान से मारने की धमकी देने लगे और अब दोनों फोन बंद करके फरार हैं। बलजीत ने पुलिस से गुहार लगाई है की  इस धोखाधड़ी का मुआवजा भूपेन्द्र सिंह सैन्डी व सुरजीत कौर बंगा के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करे। वहीं पुलिस ने पीड़ित के ब्यान पर उपरोक्त व्यक्तियों पर धोखाधड़ी, साजिश करना एवं जान से मारने वाली धमकी देने का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।