कोर्ट ने पंजाब की बठिंडा सेंट्रल जेल में रखने के लिए आदेश
नवराज टाइम्स
नई दिल्ली,14 जून। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट ने पुलिस कस्टडी 14 जून तक बढ़ा दी है । इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की मुश्किलें भी बढ़ती हुई नजर आ रही है । गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जेल में रखने को लेकर पुलिस के हाथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं ।
यह भी पढ़ें
भटिंडा जेल में रखने के आदेश जारी
दिल्ली जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था को देखते हुए लॉरेंस की कस्टडी पूरी होने तक उसे दिल्ली की किसी भी जेल में नहीं रखा जाए । यही नई दिल्ली पुलिस गैंगस्टर को पंजाब की जेल में भेजने की बात भी कर रही है । इसके लिए जेल प्रशासन ने कोर्ट में मांग पत्र भी दाखिल किया था । इसके बाद कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी पूरी होने तक उसे पंजाब के भटिंडा जेल में रखने के आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें
काफी समय से पंजाब की बठिंडा जेल में बंद था
आपको बताते चलें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बिश्नोई पिछले काफी समय से पंजाब की बठिंडा जेल में बंद था। गुजरात पुलिस ने इसी जेल से एक मामले की जांच के लिए हिरासत में लिया था । इसके बाद गुजरात पुलिस उसे साबरमती जेल में लेकर गई थी । इसके बाद गुजरात की साबरमती जेल से ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पिछले महीने लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली लेकर आई थी । पुलिस ने आज उसे कोर्ट में पेश किया था ।कोर्ट ने गैंगस्टर की 14 जून तक कस्टडी बढ़ा दी है ।
आपको बताते चलें कि जांच एजेंसियों ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग पर हमला होने की आशंका जताई है। इस बात को लेकर जेल प्रशासन कोई जोखिम उठाने के लिए तैयार नहीं है।