नेपाली वेलफेयर सोसाइटी भारत ने स्थापना दिवस समारोह का किया आयोजन

पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

नवराज टाइम्स

पंचकूला, 4 जून- नेपाली वेलफेयर सोसाइटी भारत का 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

यह भी पढ़ें

सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विक्रम संवत 2080 का कैलेंडर का विमोचन किया। कार्यक्रम में कलाकारों एवं बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस मौके पर विशिष्ट नागरिकों द्वारा नागरिकों, होनहार विद्यार्थियों, डॉक्टरों, इंजीनियर तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। सोसायटी की ओर से मुख्य अतिथि को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा गया।

यह भी पढ़ें

भारत नेपाल संबंधों को मजबूत करने के लिए कार्य

सोसायटी के सचिव खेम नाथ शर्मा व प्रेस सचिव नील प्रसाद शर्मा ने बताया कि भारत नेपाल मैत्री संबंधों को और मजबूत करने के लिए वेलफेयर सोसाइटी निरंतर कार्य करती रहेगी। डॉ विनोद शर्मा मुकेश कुमार एवं विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी  विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। सोसाइटी के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद शर्मा, चेयरमैन प्रेम बहादुर संतोषी सहित अन्य उपस्थित थे।