कहा , दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बिजली कार्यलय का घेराव व धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर,22 जून। रायतन क्षेत्र में लोगों को सड़क और बिजली की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। अनेक जगहों पर सड़क नाम की कोई चीज दिखाई नहीं देती है। क्योंकी सड़कों का नवनिर्माण किए हुए वर्षों बीत चुके हैं।
हर वक्त हादसों का डर
इस बारे में सुशील दत्ता, राजेश कुमार तथा विक्रम सहित अन्य लोगों ने बताया कि कजियाना गांव से लेकर डखरोग तक सड़क की हालत बेहद दयनीय बनी हुई है। यह मार्ग करीब 30 गांव को जोड़ता है जहां से रोजाना भारी संख्या में लोग गुजरते हैं। कजियाना से आगे का इलाका पहाड़ी क्षेत्र है और सड़क की हालत खराब होने के कारण लिया हर वक्त हादसों का डर बना रहता है।
जल्द समाधान करवाने की मांग
सड़क पर बजरी व मोटी मोटी रोडिया फैली हुई है , जिससे दोपहिया वाहनों के स्लिप होने का डर भी बना रहता है। लोगों ने बताया कि यहां आए दिन लोग फिसल कर गिर जाते हैं जिससे उन्हें चोट वगैरह भी लगती है। लोगों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण अनेक वर्ष पहले किया गया था। इसके बाद सड़क का नव निर्माण करना तो दूर की बात रही विभाग ने सड़क के खड्डे भरने तक की भी जरूरत महसूस नहीं की। ऐसे में यह सड़क लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। लोगों ने प्रसासन से समस्या का जल्द समाधान करवाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें
बिजली से भी लोग परेशान
वीरवार को बिजली विभाग के एसडीओ सत्यवान नैन को रायतन में पिछले 2-3 दिनों से बिजली सप्लाई बाधित होने के बारे में ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर ज़िला परिषद सदस्य मोनिका देवी के पति गुरचरण अम्बका सहित अन्य लोगों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से रायतन इलाके में बिजली की सप्लाई का बुरा हाल हो चुका है।
यह भी पढ़ें
प्रदर्शन करने के लिए मजबूर
लोगों ने कहा कि क्षेत्र में कई घंटों तक लगातार बिजली सप्लाई ठप रहती है , जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने एसडीओ को समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि अगर दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें मजबुरन बिजली कार्यलय का घेराव व धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें