सेना का सर्च अभियान अभी भी जारी
नवराज टाइम्स नेटवर्क
श्रीनगर,16 जून।शुक्रवार को श्रीनगर के कुपवाड़ा Kupwara में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों पर सेना के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में सेना ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया।
आतंकवादी घुसपैठ के मिले थे इनपुट
इस घटना के बारे में पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कुपवाड़ा Kupwara जिले के LOC के साथ लगते इलाके में पुलिस को आतंकवादियों के घुसपैठ करने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान 5 विदेशी आतंकवादी सामने दिखाई दिए। इस दौरान सेना ने कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को मार गिराया । सेना का सर्च अभियान अभी भी जारी बताया जा रहा है।
दो आतंकवादियों को मार गिराया
आपको बताते चलें कि 13 जून को कुपवाड़ा Kupwara जिले में LOC के साथ लगते इलाके में सेना और पुलिस ने कार्रवाई की थी। उस दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया था।