Balasore Train Accident Updates: बालासोर ट्रेन हादसा एक बार फिर आया सुर्खियों में, रेलवे ने किया स्पष्टीकरण जारी

बालासोर ट्रेन हादसा ट्विटर पर एक बार फिर हुआ ट्रैंड

नवराज टाइम्स नेटवर्क
बालासोर ट्रेन हादसा #Balasoretrainaccident के करीब 18 दिनों के बाद  एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस मामले को लेकर  ट्विटर पर लोगों की बहस छिड़ी हुई है। यह मामला ट्विटर  इस बीच रेलवे विभाग की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया है।
बालासोर हादसे को लेकर छिड़ी बहस
आपको बताते चलें कि बालासोर #balasore ट्रेन हादसे की CBI जांच कर रही है।  पिछले दिनों सीबीआई ने  बहानगा  बाजार रेलवे स्टेशन को सील किया था।   इस दौरान CBI ने स्टेशन का रिकॉर्ड भी अपने कब्जे में लिया था। जांच के दौरान CBI विभाग के अलग-अलग कर्मचारियों व अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है। लेकिन इस बीच सिग्नल JE आमिर  को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस मानव चढ़ गई। खास तौर पर ट्विटर पर छिड़ी बहस में  लोग अलग-अलग ट्वीट कर रहे हैं।
ट्विटर पर मामला हुआ ट्रेंड
इनमें से कुछ तबीयत आपके सामने रख रहे हैं।
ट्विटर पर एक ने लिखा है, आरोपी मुस्लिम जी घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद फरार हो गया था अभी तक परिवार सहित गायब है।

इसी तरह  एक व्यक्ति  ने लिखा है , यह तो न्यूज़ वाले ही बोल रहे हैं …….

इसी तरह  एक अन्य ने लिखा है , आतंकी वारदात था बालासोर ट्रेन हादसा ?
सिग्नल JE आमिर खान था बालासोर हादसे का मास्टरमाइंड ? सुदर्शन पहले दिन से कह रहा था कि बालासोर मामले की आतंकी एंगल से जांच के लिए NIA को मामला सौंपा जाए।


यह भी पढ़ें
सरकार दूर-दूर तक दोषी नहीं
ट्विटर पर  एक अन्य ने लिखा है , बालासोर ट्रेन हादसे को आखिरकार हिंदू-मुस्लिम का रूप मिल ही गया। सुबह से ट्विटर Twitter पर सिग्नल JE आमिर खान को मुख्य आरोपी के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि CBI उसे तलाश कर रही है और वह परिवार समेत गायब है। जबकि हकीकत यह है कि CBI उससे पूछताछ कर चुकी है। कोई भी व्यक्ति सजना बने और मामले को हिंदू-मुस्लिम का रूप देने से बेहतर है कि सरकार का महिमामंडन करें  व जांच होने दे। सरकार इस लापरवाही में दूर से दूर तक भी दोषी नहीं है हां दूसरी सरकारी जरूर दोषी हुआ करती थी।   

रेलवे विभाग ने जारी किया बयान
इसके अलावा भी ट्विटर पर  JE आमिर खान को लेकर  बड़ी संख्या में ट्वीट किए गए हैं। इस मामले को तूल पकड़ता देख विभाग के CPRO ने भी  अपना बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि यह स्पष्ट किया जाता है कि पूछताछ में शामिल कोई भी कर्मचारी लापता या फरार नहीं है।