सीमा और सचिन की कथित लव स्टोरी की कहानी खड़े कर रही है कई सवाल
नवराज टाइम्स नेटवर्क
नई दिल्ली,20 जुलाई। गली मोहल्लों से लेकर सोशल मीडिया तक और नोएडा से लेकर विदेशों तक सीमा और सचिन की कथित लव स्टोरी की चर्चाएं हर एक की जुबान पर है। पिछले कुछ दिनों पहले सुर्खियों में आई दोनों की लव स्टोरी को लेकर तूफान उठा हुआ है।
अनसुलझी पहेली बन कर सामने खड़ी
पाकिस्तान के कराची से चलकर नेपाल होते हुए भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर पुलिस के लिए भी एक अनसुलझी पहेली बन कर सामने खड़ी है। सीमा और सचिन की कथित लव स्टोरी में आए दिन कुछ ना कुछ नई बात सामने निकल कर आती है। अब तक सीमा पर जासूस होने की चर्चाएं सहित कई अन्य बड़े सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
नाम छुपाते हुए खुद को प्रीति बताया
जांच में अब जो खुलासा हुआ है वह भी एक चौंकाने वाला है। सीमा ने भारतीय सीमा में दाखिल होने के लिए खुद को भारतीय बताया था। यही नहीं उसने अपना असली नाम छुपाते हुए खुद को प्रीति बताया था। सीमा और सचिन दोनों नेपाल में कई जगह पर इकट्ठे भी रहे थे। यह खुलासा होने के बाद सीमा और सचिन की मुश्किलें भी अब बढ़ गई है।
पाकिस्तान वापसी के संकेत
सीमा से एटीएस द्वारा पूछताछ के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं वह भी चौंकाने वाले हैं। यही नहीं सीमा की पहचान को लेकर भी काफी विवाद और सवाल खड़े हो रहे हैं। सीमा को पाकिस्तानी जासूस होने की चर्चाएं भी प्रबल हो रही है। लेकिन अभी तक एटीएस को इस बारे में कोई सबूत नहीं मिले हैं। सीमा सचिन की कथित लव स्टोरी का अंजाम क्या होगा। इस बारे में तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन इस बीच यूपी पुलिस सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने के संकेत दे चुकी है।
यह भी पढ़ें
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा 23 जुलाई को
22 जुलाई को अम्बाला में लगेगा गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार