बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन हुआ मुस्तैद ट्रेन और फ्लाइट की गई कैंसिल
नवराज न्यूज़ नेटवर्क
जोधपुर,17 जून। पिछले दिनों अरब सागर में उठा साइक्लोन बिपरजॉय Cyclone Biporjoy तूफान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई Mumbai और गुजरात होते हुए यह तूफान राजस्थान Rajasthan पहुंच गया है। आज सुबह से ही बाड़मेर और नागौर सहित कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि तूफान 17 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जोधपुर पाली Jodhpur-Pali की तरफ बढ़ रहा है। बारिश के कारण सिरोही क्षेत्र से गुजरने वाली बनास नदी और मानपुर नदी मैं पानी का तेज बहाव देखा गया है।
यह भी पढ़ें
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार रात बीत जाए तूफान राजस्थान Rajasthan में पहुंचा था । प्रदेश में इस तूफान का असर रविवार तक जारी रहेगा। ऐसे में मौसम विभाग ने जालौर तथा सिरोही में बाढ़ के हालात की आशंका भी जाहिर की है। इसी तरह विभाग में बाड़मेर Barmer सिरोही जालौर और पाली क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने पाकिस्तान Pakistan बॉर्डर से सटे क्षेत्र के करीब 5 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित कुछ जगहों पर लोग खुद सुरक्षित स्थानों की ओर चले गया है।
यह भी पढ़ें
ट्रेन और फ्लाइट की गई कैंसिल
राजस्थान Rajasthan में दस्तक दे चुके Cyclone Biporjoy बिपरजाय तूफान को देखते हुए रेलवे विभाग भी अलर्ट हो गया है। स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। फिलहाल रेलवे विभाग ने बाड़मेर Barmer से गुजरने वाली करीब दर्जनभर से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसी तरह हवाई मार्ग पर भी तूफान का असर पड़ रहा है। उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट Maharana Pratap Airport से दोपहर को दिल्ली Delhi और शाम को मुंबई Mumbai जाने वाली दो फ्लाइटों को भी कैंसिल किया गया है।
One thought on “Biporjoy Rajasthan Updates : जोधपुर की तरफ बढ़ा साइक्लोन, तूफान के सामने दीवार बनकर खड़ी हुई NDRF –SDRF की टीम, अलर्ट जारी”
Comments are closed.