भारतीय सैन्य अकादमी IMA  में भावी अफसरों ने ऐतिहासिक चेटवुड ड्रिल स्क्वायर पर दिखाया दम

पासिंग आउट परेड में भारतीय और विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स होंगे शामिल

अनिल सती

देहरादून,8 जून। भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून IMA  में पासिंग आउट परेड से पहले कमांडेंट परेड का आयोजन किया गया। सेना के भावी अफसरों ने ऐतिहासिक चेटवुड ड्रिल स्क्वायर पर जोश के साथ शानदार ट्रेनिंग और अनुशासन का परिचय दिया।

भारतीय और विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स होंगे शामिल

भारतीय सैन्य अकादमी IMA में पासिंग आउट परेड की तैयारियों चल रही है। 10 जून को भारतीय सैन्य अकादमी IMA में होने वाली पासिंग आउट परेड से पहले कमांडेंट परेड का आयोजन किया गया। इस बार पासिंग आउट परेड में 332 भारतीय और 42 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स (GC ) शामिल होंगे। रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा ने परेड की सलामी ली।

यह भी पढ़ें

जेंटलमैन कैडेट्स को किया सम्मानित  

इसके बाद कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल ने भावी अफसरों को संदेश दिया। अकादमी के कमांडेंट ने कहा कि सेना से जुड़ना गौरव की बात है। उन्होंने सभी जेंटलमैन कैडेट्स को अपने प्रशिक्षण को बेहतर तरीके से पूरा करने के लिए बधाई देते हुए भविष्य की चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर कमांडेंट  ने जेंटलमैन कैडेट्स को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें

शस्त्र शिक्षा में कैडेट्स को पारंगत किया

सर्विस सब्जेक्ट में ब्रिगेड ऑफ गॉड्स मेडल अंडर ऑफिसर  दपिंदर दीप सिंह गिल को मिला।उन्होंने कहा कि एक अफसर के रूप में आप के निर्णय और काम कई लोगों को प्रभावित करेंगे। इसलिए उदार और सहानुभूति के भाव से अपने अधीनस्थों के बीच बेहतर सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने कहा कि भारतीय सैन्य अकादमी में मानसिक और शारीरिक रूप से उच्चतम दक्षता से जेंटलमैन कैडेट्स को सुसज्जित किया गया है। अकादमी ने शस्त्र शिक्षा में तो कैडेट्स को पारंगत किया ही है, साथ ही मानसिक रूप से भी मजबूत करने का काम किया गया।