सहारा की 4 को ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही फिलहाल आवेदन कर सकेंगे
अरुण निशाना की विशेष रिपोर्ट
नई दिल्ली,18 जुलाई। सहारा में फंसे करोड़ों लोगों का पैसा रिफंड करने के लिए आज सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल लांच कर दिया। इसके साथ ही निवेशकों की उम्मीदों को भी पंख लग गए हैं।
इन शाखाओं में पूंजी जमा करवाने वाले
लेकिन शुरुआती दौर में सहारा की 4 को ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही फिलहाल आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए जारी की गई सूची के मुताबिक सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड लखनऊ। इसी तरह सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड भोपाल। हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता तथा स्टार्स मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड हैदराबाद की शाखाओं में अपनी पूंजी जमा करवाने वाले निवेशक ही रिफंड के लिए आवेदन कर सकेंगे।
5 करोड का होगा रिफंड
आपको बताते चलें कि सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए पहले फेज में करीब 4 करोड लोगों को उनकी जमा पूंजी रिफंड की जाएगी। यह जमा पूंजी करीब 5 हजार करोड रुपए बनती है। लॉन्च के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले पेज में निवेशकों को 10 हजार रुपए तक का ही रिफंड मिलेगा। चाहे लोगों की जमा पूंजी इससे अधिक क्यों न हो।
ऐसे करें आवेदन
सहारा में जमा पूंजी रिफंड लेने के लिए लोगों को सबसे पहले सरकार द्वारा लांच किए गए पोर्टल पर जाना होगा। होम पेज पर पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करें और ओटीपी आने पर OTP की संख्या दर्ज करें।
लॉगिन पर करें क्लिक
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन पर क्लिक करना होगा और दोबारा आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर डालकर अपना ओटीपी दर्ज करना होगा। इसके बाद नियम और शर्तों को पढ़कर मैं सहमत हूं पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपकी पूरी डिटेल्स सामने आ जाएंगे। इसके बाद सभी डिटेल्स को सावधानीपूर्वक देखते हुए अपना फार्म भरे। अगर आप की दवा राशि 50 हजार रुपए से अधिक है तो इसके लिए पैन कार्ड की डिटेल्स भी जरूर दें।
फार्म डाउनलोड करें
फार्म भरने की प्रक्रिया के दौरान वेरिफिकेशन के बाद अपना फार्म डाउनलोड करके इसका प्रिंट प्राप्त करें। डाउनलोड किए गए फार्म पर अपनी फोटो चिपकाए और उस पर साइन भी जरूर करें। इसके बाद इस फार्म को अपलोड करके जमा करवाना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी आपको मिलेगा। इस दावे के बाद सहारा सोसाइटी आपके फार्मो को वेरीफाई करेगी। इसके बाद सरकारी तौर पर कार्रवाई पूरी होने के बाद आपके अकाउंट में राशि ट्रांसफर की जाएगी।
सहारा में करोड़ों लोगों का फसा पैसा 45 दिनों में मिलेगा वापस, सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च, 10 करोड लोगों को मिलेगी राहत
सहारा में फसा लोगों का जमा पैसा आज से मिलने का प्रोसेस शुरू हो गया है। सहारा इंडिया की अलग-अलग स्कीमों के तहत लोगों ने अपनी पूंजी जमा करवाई थी। ऐसे लोगों की संख्या करीब 10 करोड बताई जा रही है। देशभर के करोड़ों लोगों का सहारा में फंसा पैसा वापस दिलाने के लिए आज सहारा रिफंड पोर्टल लांच किया गया है। पूरी खबर पढ़ें …..
यह भी पढ़ें
Uttarakhand : केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर लगा प्रतिबंध
अब कालका से नहीं सोलन से चलेंगी शिमला के लिए टॉय ट्रेन, रेल विभाग ने लिया फैसला