Cyclone Biporjoy Rajasthan Updates : अब जानलेवा होने लगा बिपरजॉय , रेगिस्तान में हुए बाढ़ जैसे हालात,युवती की मौत

भारी बारिश और  तेज हवा के कारण प्रदेश में बना अफरा-तफरी का माहौल

नवराज न्यूज़ नेटवर्क
बाड़मेर,17 जून।    गुजरात में तबाही के निशान छोड़ जाने के बाद अब साइक्लोन बिपरजॉय Cyclone Biporjoy तूफान अब राजस्थान में कहर बरपा  लगा है।    
विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी
शुक्रवार से लगातार राजस्थान Rajasthan में हालात  खराब होते जा रहे हैं। शनिवार को  राजस्थान के कई जिलों में Biporjoy तूफान ने कहर बरपाया है। भारी बारिश और तेज हवा के कारण  प्रदेश के कुछ जिलों में दहशत का माहौल लोगों के बीच बना हुआ है। तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। इसी तरह कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।   
यह भी पढ़ें


युवती की हुई मौत
आपको बताते चलें कि भीतर जाए Biporjoy तूफान ने राजस्थान Rajasthan में कहर मचा रखा है। तूफान ने राजस्थान में अभी तक काफी नुकसान किया है। तूफान अब जानलेवा भी साबित होने लगा है। राजस्थान के जैतारण थाना क्षेत्र में बिजली की हाई वोल्टेज तार टूट कर गिर गई थी। तार की चपेट में एक 16 वर्षीय युवती आ गई थी ,जिससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा करंट लगने से एक पशुओं की भी मौत हो गई। 
यह भी पढ़ें

एनडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा

शनिवार को इस Biporjoy तूफान का सबसे ज्यादा असर बाड़मेर, माउंट आबू ,उदयपुर  ,नागौर ,जालौर ,सिरोही तथा जोधपुर में देखा गया है।  इन इलाकों में तेज बारिश हो रही है। यहां पर करीब 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल रही है। बाड़मेर में हालात ज्यादा  खराब है। क्षेत्र के लोगों को बाढ़ की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने NDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया है।