तूफान के चलते दहशत के साए में जी रहे लोगों में मचा हड़कंप
नवराज टाइम नेटवर्क
कच्छ(गुजरात) ,14 जून। अरब सागर में उठे Cyclone Biparjoy तूफान के चलते गुजरात के लोग दहशत के साए में जी रहे हैं। इस बीच प्रकृति ने एक और झटका दिया है। एक तरफ जहां बिपरजॉय तूफान गुजरात के मुहाने पर खड़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर आज गुजरात Gujarat में भूकंप Earthquake के झटके महसूस किए गए।
यह भी पढ़ें
3.5 रही भूकंप की तीव्रता
आपको बताते चलें कि अरब सागर में उठा Cyclone Biparjoy तूफान तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचाया जा रहा है। साइक्लोन बिपरजॉन तूफान के खतरे के बीच बुधवार शाम को गुजरात Gujarat के कच्छ में भूकंप Earthquake के झटके महसूस किए गए। यहां पर भूकंप Earthquake की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें
20 हजार लोगों की हुई थी मौत
अरब सागर में उठे Cyclone Biparjoy तूफान से एक तो पहले ही गुजरात Gujarat के लोग परेशान चल रहे हैं। ऊपर से भूकंप Earthquake आने के कारण लोगों में हड़कंप मच गया। क्योंकि गुजरात Gujarat के लोग भूकंप के कारण एक बड़े नुकसान का सामना कर चुके हैं। गुजरात Gujarat के भुज में वर्ष 2001 में भूकंप Earthquake आया था। उस समय भूकंप की तीव्रता 7.7 की गई थी। उस समय भूकंप Earthquake के कारण भारी तबाही हुई थी और करीब 20 लोगों की मौत भी हुई थी।