रिहायशी इलाके में हुआ हादसा, चीख- पुकार के साथ हुई लोगों की सुबह
नवराज टाइम्स नेटवर्क
लुधियाना,30 अप्रैल | लुधियाना शहर के लोगों ने यह सोचा भी नहीं था कि रविवार की सुबह चीख-पुकार और अनेक शवों की जानकारी के साथ सुबह होगी | लोगों के सुबह उठते ही लुधियाना की इंडस्ट्रियल एरिया के साथ लगते रिहायशी इलाके में अफरा-तफरी और चीख-पुकार का माहौल बना हुआ था , जिसको देखकर लोगों की रूह तक कांप उठी थी |
जानकारी के अनुसार लुधियाना में रविवार सुबह करीब 7 इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक रिहायशी एरिया में स्थित एक मिल्क बूथ में जहरीली गैस रिसाव की यह दर्दनाक घटना हुई , जिसमें पांच महिलाएं और दो बच्चों सहित 11लोगों की जहरीली गैस से तड़पते हुए दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि प्रशासन की तरफ से करीब दर्जन भर लोगों के बेहोश होने की जानकारी भी दी गई है |
गैस की दूर तक मार
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और बचाव कार्य में जुट गया वहीं इससे पहले आसपास के लोगों ने बेहोश हुए लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य किया | बताया जा रहा है कि जहरीली गैस का असर इतना ज्यादा भयंकर था कि घटनास्थल से करीब 300 मीटर से भी ज्यादा की दूरी पर स्थित घरों व दुकानों आदि में बैठे लोग बेहोश हो गए |
पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू के अनुसार सीवर में तेजाब की वजह से यह गैस बनी होगी या किसी कैमल की केमिकल की मौजूदगी इस जहरीली गैस की वजह हो सकती है, हालांकि मामले की पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी | फिलहाल प्रशासन इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटा हुआ है |