Heavy Rain Alert :बारिश बनी आफत, हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही,अगले 24 घंटों तक रहत के नहीं हैं आसार

पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हुआ जल थल , सड़कें बनी नदियां

अरुण निशाना की विशेष रिपोर्ट
नई दिल्ली,25 जून। मानसून के दस्तक देने के साथ ही  पहाड़ों से लेकर मैदानों तक जल थल एक हो गया है। कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। मुंबई , दिल्ली से शहर में सड़कें समंदर का रूप धारण कर चुकी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि 2-3 दिनों की बारिश नहीं सब कुछ हिला कर रख दिया है।  
बादल फटने से मची तबाही
मौसम का कहर  हिमाचल में भी खूब देखने को मिल रहा है। प्रदेश के रामपुर क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है।यहां अनेक बीघा फसल बाढ़ में बह गई है। इसके अलावा ग्रीनको प्रोजेक्ट की पेनस्टॉक लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके अलावा भारी बारिश के चलते प्रदेश में कई जगह पर बाढ़ की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश के कई शहरों में सड़कों पर आवाजाही भी खत्म हो गई है।
यह भी पढ़ें

Kedarnath Yatra Updates : केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, उत्तराखंड प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

सड़क किनारे खड़े वाहन बह गए  
इसी तरह कुल्लू में भी बारिश का कहर जारी है। बीती रात से हो रही बारिश के कारण यहां दर्जन भर गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है। इसके अलावा कुल्लू क्षेत्र में कुछ जगहों पर सड़क किनारे खड़े वाहन भी पानी में बह गए। इसी तरह सड़कों पर पानी जमा होने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। इसके अलावा शिमला और सोलन जिलों में भी बारिश आफत बनकर बरस रही है। क्षेत्र में भी भारी बारिश होने के कारण लगातार दो दिनों से कालका शिमला रेलवे ट्रैक ठप है। ऐसे में रेलवे विभाग की मुश्किलें भी बढ़ गई है। सैलानियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें     

Kalka-Shimla Rail Route Update: शिमला टॉय ट्रेन के दूसरे दिन भी थमे रहे पहिए, रेल ट्रैक पर भूस्खलन का सिलसिला जारी  


मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

हिमाचल में 2 दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर के रख दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो के लिए दोबारा बादल फटने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही कांगड़ा, शिमला ,कुल्लू ,चंबा ,मंडी, सिरमौर तथा सोलन जिलों में भारी बारिश की आशंका भी जताई गई है।
यह भी पढ़ें

Cyclone Biporjoy Haryana Updates : राजस्थान के रास्ते हरियाणा में SUNDAy को होगी बिपरजॉय की एंट्री,8  जिलो के लिए विशेष अलर्ट जारी  

मैदानी इलाकों में भी कहर जारी
हिमाचल के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश आफत बनकर बरस रही है। चंडीगढ़ ट्राइसिटी तथा दिल्ली एनसीआर में सड़कें जलमग्न हो रही है। दिल्ली जयपुर हाईवे गुरुग्राम के पास पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है। इसी तरह पंचकूला में अपनी मां के साथ कार में सवार महिला गाड़ी सहित नदी में बह गई।इसी तरह माया नगरी कहीं जाने वाली मुंबई में भी लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। यह भी देखे