देशभर के 10 करोड लोगों को मिलेगी राहत
अरुण निशाना की विशेष रिपोर्ट
नई दिल्ली,18 जुलाई। सहारा में अपनी मेहनत की कमाई जमा करके रिफंड लेने की कई सालों से उम्मीद लगाए बैठे करोड़ों लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है। सहारा में लोगों का जमा पैसा आज से मिलने का प्रोसेस शुरू हो गया है।
जी हां आज करोड़ों लोगों के लिए यह राहत भरी खबर सामने आई है। यह खबर खासकर उन लोगों के लिए खुशी की खबर है जिनकी जमा पूंजी सहारा में अभी तक फंसी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक सहारा इंडिया की कोऑपरेटिव सोसाइटी में अलग-अलग स्कीमों के तहत लोगों ने अपनी पूंजी जमा करवाई थी। ऐसे लोगों की संख्या करीब 10 करोड बताई जा रही है। शुरुआती दौर में करीब 4 करोड लोगों को उनकी सहारा में जमा पूंजी लौटाई जाएगी।
आज से प्रोसेस भी शुरू
देशभर के करोड़ों लोगों का सहारा में फंसा पैसा वापस दिलाने के लिए आज सारा रिफंड पोर्टल लांच किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवारको इस मॉडल को लॉन्च किया है। इसी पोर्टल के द्वारा निवेशकों को उनका फसा हुआ पैसा वापस लौटाया जाएगा। पैसा लौटाने का आज से प्रोसेस भी शुरू हो गया है।
45 दिन में पैसा वापस
सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह पोर्टल लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। इस पोर्टल के जरिए लोग लोग अपनी जमा पूंजी वापस लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के 45 दिन में लोगों को उनकी राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
सहारा के इन निवेशकों को मिलेगा पैसा , जाने कैसे करें अप्लाई
सहारा में फंसे करोड़ों लोगों का पैसा रिफंड करने के लिए आज सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल लांच कर दिया। लेकिन शुरुआती दौर में सहारा की 4 को ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही फिलहाल आवेदन कर सकेंगे।सहारा में जमा पूंजी रिफंड लेने के लिए लोगों को सबसे पहले सरकार द्वारा लांच किए गए पोर्टल पर जाना होगा। पूरी खबर पढ़ें …..