मौजूदा चीफ का कार्यकाल 30 जून को हो रहा है समाप्त
नवराज न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली,19 जून। भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ RAW के नए चीफ की नियुक्ति का आज ऐलान हो गया है। सीनियरआईपीएस ऑफिसर रवि सिन्हा (IPS officer Ravi Sinha ) को खुफिया एजेंसी RAW का नया चीफ नियुक्त कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 1988 बैठ के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा मौजूदा समय में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं। आईपीएस सिन्हा मौजूदा चीफ के कार्यकाल समाप्त होने के बाद पदभार संभालेंगे।
सामंत गोयल का रहा सफल कार्यकाल
आपको बताते चलें कि मौजूदा रॉ RAW चीफ सामंत कुमार गोयल (Samant Kumar Goel ) का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। सामंत कुमार गोयल का कई एक्सटेंशन के साथ RAW रा चीफ के रूप में सफल कार्यकाल रहा। उनके कार्यकाल में पाकिस्तान में बालाकोट एयर स्ट्राइक, जम्मू कश्मीर में धारा 370 का शांतिपूर्ण निरस्त करने जैसे कार्य हुए। इसके अलावा उनके कार्यकाल में पाकिस्तानी और खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ भी कार्रवाई होते हुए देखी गई।