विधायक फारुख अनवर शाह ने बीच सड़क अवैध रूप से करवाया था निर्माण
एजेंसी
धुले (महाराष्ट्र) ,10 जून। महाराष्ट्र Maharashtra में टीपू सुल्तान Tipu Sultan के स्मारक पर बुलडोजर चला दिया। इस घटना के साथ ही सियासी गलियारों में तूफान खड़ा हो गया। टीपू सुल्तान Tipu Sultan का यह स्मारक अवैध बताया जा रहा है। जानकारों के अनुसार महाराष्ट्र Maharashtra के धुले जिले में विधायक फारुख अनवर शाह ने इस स्मारक का निर्माण करवाया था। इस बारे में भाजयुमो ने प्रशासन को शिकायत दी थी।
विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
शिकायत में कहा गया था कि ऑल इंडिया मजलिस -ए – इत्तेहादुल मुस्लिमीन के विधायक ने सड़क के बीच अवैध रूप से इस स्मारक का निर्माण करवाया। था। इस समारोह को हटाने के लिए गृह मंत्री से लेकर महाराष्ट्र Maharashtra के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेजा था। पत्र में समारोह को हटाने के साथ-साथ विधायक फारुख शाह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की गई थी।