मौसम विभाग की भविष्यवाणी : चार जून को केरल के तटों से टकराएगा मानसून

अरब सागर में तूफान आने की अभी नहीं है कोई संभावना

अरुण निशाना

नई दिल्ली,27 मई। भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने के जल्द ही आसार नजर आ रहे हैं। क्योंकि इस अब मानसून की आहट सुनाई देने लगी है। हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने एक जून को मानसून आने की बात से साफ तौर पर इंकार करते हुए कहा है कि अगले सप्ताह अरब सागर में तूफान आने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल मानसून चार जून को केरल के तटों से टकराएगा।



सामान्य रहेगा मानसून

इस बारे में भारतीय मौसम विभाग के डॉ. डी एस पई ने पत्रकारवार्ता में बताया कि पिछले चार सालों से मानसून सामान्य ही बना हुआ है और इस साल भी मानसून सामान्य रहेगा। उन्होंने बताया कि लॉन्ग पीरियड एवरेज  में 96 प्रतिशत से 104 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है। फिलहाल देखा जाए तो उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की उम्मीद सामान्य से कम है और यहां लॉन्ग पीरियड एवरेज 92 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।  

यह भी पढ़ें



अल नीनो का असर नहीं

मौसम विभाग के अनुसार जून से सितंबर तक चलने वाले दक्षिण पश्चिम – मानसून के दौरान जून में सामान्य से कम बारिश का अनुमान है,जबकि उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व भारत के कुछ इलाकों में बारिश सामान्य से ज्यादा होने के भी अनुमान है। मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि मानसून पर अल नीनो का कुछ खास प्रभाव दिखाई देने वाला है। इसी तरह भारत में खेती पर भी ज्यादा असर नहीं पडेगा।