Mumbai-Pune Expressway : भीषण आग की लपटों पर पाया काबू, 4 लोगों की मौत

एक्सप्रेस वे पर पेट्रोल से भरे टैंकर के पलटने से हुआ भीषण हादसा

नवराज टाइम्स  नेटवर्क

 मुंबई,12 जून। मंगलवार को मुंबई- पुणे एक्सप्रेसवे Mumbai-Pune Expresswayपर हुए भीषण हादसे की आग Fire शांत हो गई है। दोपहर करीब 12 बजे पेट्रोल से भरे एक टैंकर के पलटने से भीषण आग Fire लग गई थी। लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय की मेहनत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

यह भी देखें

आग के उठते रहे गोले

आपको बताते चलें कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे Mumbai-Pune Expressway पर  दोपहर 12 बजे पेट्रोल से भरा एक टैंकर पलट गया था। यह टैंकर पुणे Pune से मुंबई Mumbai जाते समय  एक्सप्रेसवे पर दीवार से टकराकर पलट गया था।  टैंकर पलटने के बाद उसमें आग लग गई थी। कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।  ऐसे में आग पर काबू पाने में ज्यादा समय लगा।   

यह भी पढ़ें

क्रेन भी आई आग की चपेट में

इस घटना के बाद एक्सप्रेस वे Express-way पर ट्रैफिक  पूरी तरह ठप हो गया।  पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक को डायवर्ट करते हुए  रेस्क्यू Resque का काम तेजी से किया। इस दौरान  टैंकर में एक तगड़ा ब्लास्ट हुआ। टैंकर हटाने के लिए पहुंची क्रेन भी आग की चपेट में आ गई। आग fire पर काबू पाने के बाद सड़क से मलबा हटाने का कार्य जारी किया गया।

यह भी पढ़ें

4 की मौत 2 लोग  घायल

आपको बताते चलें कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  घायलों को तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।