Odisha Train Accident Updates : उड़ीसा रेल हादसे में 50 लोगों की मौत, रेल मंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की राजनीतिक हस्तियों ने जताया दुख

एजेंसी

नई दिल्ली,2 जून। उड़ीसा के बालासोर में आज एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। इस ट्रेन हादसे में करीब 50 यात्रियों की मौत की खबर है। करीब 300 रेल यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में घायलों और मारे गए लोगों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हादसे की घटना मिलते ही रेलवे विभाग के कर्मचारी तथा स्थानीय प्रशासन बचाव और राहत कार्य में जुट गय। घायलों को बाहर निकाल कर उन्हें अस्पताल में पहुंचाने का कार्य किया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 50 से अधिक एंबुलेंस लगाई गई। 

12 डिब्बे पटरी से उतर गए

बताया जा रहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरे हैं। रेलवे विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अभी तक मौतों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। शाम करीब 7 बजे शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए। पटरी से नीचे उतरे हुए डिब्बे सामने वाले ट्रैक पर गिर गए। कुछ समय बाद हावड़ा जाने वाली एक ट्रेन पटरी पर पड़े उन कोच से टकरा गई। इसके बाद हावड़ा जाने वाली ट्रेन के तीन चार डिब्बे पटरी से उतर गए। 

वंदे मातरम ट्रेन उद्घाटन कार्यक्रम रद्द

उड़ीसा के ट्रेन हादसे को देखते हुए देश में शोक की लहर  छा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस  हादसे पर दुख और संवेदना जताई है। इस हादसे को लेकर 3 जून को मुंबई गोवा वंदे मातरम ट्रेन के होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है। 

दुख व्यक्त किया

आपको बताते चलें कि इस हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित  अन्य ने दुख व्यक्त किया है। उधर देर रात रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ओडिशा में हुए रेल हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि की घोषणा कर दी है। रेल मंत्री ने ट्वीट करके बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपय,गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख  और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।