Odisha Train Accident Updates : सिगनलिंग सिस्टम में खराबी के कारण हुआ बालासोर ट्रेन हादसा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

विपक्षी दल सरकार पर हुए हमलावर कहा पैसेंजर ट्रेन मुर्दाघर बनकर रह गई

अरुण निशाना  
नई दिल्ली,4 जुलाई। ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुआ भीषण ट्रेन हादसा के कारणों पर से पर्दा हट गया है। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी मानो तूफान उठ गया है।  
40 पेज की बोर्ड को सौंपी रिपोर्ट
बालासोर में चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस तथा एक मालगाड़ी टकराने के इस भीषण हादसे की रिपोर्ट सामनेआई है। ट्रेन हादसे की जांच पैसे तो CBI कर रही है। लेकिन कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी CRS ने भी अपने स्तर पर जांच की है। CRS ने अब 40 पेज की एक बड़ी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपी है।    

रिपोर्ट ने खोली सिस्टम की पोल
CRS द्वारा रेलवे बोर्ड को सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के कारणों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में खास जानकारी यह उभरकर सामने आई है कि लेवल क्रॉसिंग लोकेशन बॉक्स के अंदर तारों की गलत लेबलिंग की वजह से ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम में गड़बड़ी हुई। यही गड़बड़ी इस भीषण हादसे का कारण बनी है। इसके अलावा CRS की रिपोर्ट में कई पॉइंट पर टिप्पणियां की गई है।


विपक्षी दल सरकार पर हुए हमलावर

CRS की रिपोर्ट सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी तूफान उठा हुआ है। विपक्षी दल सरकार पर हमलावर दिखाई दे रहे हैं। TMC और कांग्रेसी नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर शब्द बाण चलाए हैं। नेताओं ने अलग-अलग बयान के दौरान कहा कि कहा कि देश में पैसेंजर ट्रेन में चलता फिरता मुर्दाघर बनकर रह गई है। संसद में विपक्षी दल रेलवे से जुड़े महत्वपूर्ण एवं गंभीर मुद्दे उठाते रहे हैं। उनमें सुधार के लिए सुझाव देते रहे हैं। लेकिन विपक्षी दलों की कोई सुनवाई नहीं की गई।
यह भी  पढ़ें 

Balasore Train Accident Updates: बालासोर ट्रेन हादसा एक बार फिर आया सुर्खियों में, रेलवे ने किया स्पष्टीकरण जारी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प,फूड कोर्ट से लेकर शापिंग कॉम्पलेक्स तक की सुविधा,कुछ हिस्से चार माह तक रहेंगे बंद