भीषण रेल हादसे के बाद रेल विभाग ने जारी किया बयान
एजेंसी
बालासोर( ओडिशा ) ३ जून। उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे ने रेलवे यात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।जांच का नतीजा चाहे कुछ भी हो ।लेकिन इस हादसे में अनगिनत लोग अपनी जान गवा बैठे और करीब 1 हजार लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं।
2296 ने करवाया था रिजर्वेशन
आपको बताते चलें कि उड़ीसा के बाहर नगा बाजार स्टेशन पर शुक्रवार शाम को 3 ट्रेन टकरा गई थी। इस दर्दनाक हादसे में करीब 280 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1000 यात्री घायल भी हुए हैं।दोनों ट्रेनों में 2296 लोगों ने रिजर्वेशन करवाया था।
यह भी पढ़ें
कोरोमंडल एक्सप्रेस फुल स्पीड में थी
भीषण रेल हादसे के बाद आज रेलवे विभाग का बयान भी सामने आया है।विभाग की तरफ से बताया गया है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस फुल स्पीड में थी जिसे रोकना संभव नहीं था। बताया गया है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन पर शुक्रवार को मेन लाइन से गुजर रही थी। इस दौरान अब लूप लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई।
दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं
ट्रेन फुल स्पीड में होने के कारण करीब 21 कोच ड्रिल हो गए और तीन कोच डाउन लाइन पर चले गए।इसी दौरान डाउन लाइन की ट्रेन हावड़ा एक्सप्रेस गुजर रही थी। हावड़ा ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर वह कोरोमंडल ट्रेन से टकरा गई। ऐसे में हावड़ा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे विभाग की तरफ से बताया गया कि बहानगा बाजार स्टेशन पर दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है। इस कारण दोनों ही ट्रेन फुल स्पीड में यहां से गुजर रही थी।
4 thoughts on “Odisha Train Accident Updates : कोरोमंडल एक्सप्रेस थी फुल स्पीड में रोकना नहीं था संभव”
Comments are closed.