Kalka-Shimla Rail Route Update: शिमला टॉय ट्रेन के दूसरे दिन भी थमे रहे पहिए, रेल ट्रैक पर भूस्खलन का सिलसिला जारी  

हिमाचल में हो रही भारी बारिश के कारण 2 दिनों से रेल ट्रैक है अवरुद्ध

नवराज टाइम्स नेटवर्क
सोलन,25 जून। वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कालका शिमला रेल सेक्शन पर आज दूसरे दिन भी टॉय ट्रेन सेवा ठप रही। क्योंकि रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन का सिलसिला आज दूसरे दिन भी जारी रहा। टॉय ट्रेन बंद रहने के कारण देश दुनिया से आने वाले सैलानियों कोआज दूसरे दिन भी परेशान होना पड़ा ।
 
20 जगह पर रेल ट्रैक हुआ अवरुद्ध
 
कालका शिमला रेल सेक्शन पर आज दूसरे दिन भी टॉय ट्रेन का संचालन नहीं हुआ। रेलवे ट्रैक के दो दशकों के इतिहास में यह पहला मौका है जब 2 दिन तक लगातार टॉय ट्रेन का संचालन बंद रहा हो। रविवार अल सुबह कालका से शिमला तक करीब 20 जगहों पर रेल ट्रैक अवरुद्ध हो गया । रेलवे ट्रैक पर कहीं बड़े-बड़े पेड़ गिर गए तो कहीं पहाड़ का मलबा गिर गया। ट्रैक  की निगरानी करने वाले गैंग मैन इसकी जानकारी रेलवे स्टेशन पर दी। सूचना मिलने के बाद विभाग ने शिमला के लिए चलने वाली सभी ट्रेन को रद्द कर दिया।
 
यह भी देखें

Kalka-Shimla Rail Route Blocked : कालका शिमला रेल मार्ग पर 23 जगहों पर गिरा पहाड़ का मलबा,टॉय ट्रेन का संचालन बंद,टूरिस्ट हुए मायूस

टैक्सी चालक कूट रहे चांदी
आपको बताते चलें कि शुक्रवार देर रात रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने और पहाड़ का मलबा खिसकने का सिलसिला शुरू हुआ था । यह सिलसिला आज भी जारी रहा । विभाग ने शनिवार को शाम करीब 6:30 बजे रेलवे ट्रैक से मलबा हटाकर ट्रैक की मेंटेनेंस कर दी थी । लेकिन आज अल सुबह दोबारा करीब 20 जगहों पर शिमला रेलवे ट्रैक अवरुद्ध हो गया। लगातार दो दिनों से टॉय ट्रेन नहीं चलने के कारण सैलानियों को भी मायूस होना पड़ रहा है । उधर टॉय ट्रेन कैंसिल होने के कारण टैक्सी संचालकों की चांदी हो रही है । आज दूसरे दिन भी सैकड़ों की संख्या में टैक्सिया कालका से शिमला के लिए रवाना हुई ।
 यह भी देखें

One thought on “Kalka-Shimla Rail Route Update: शिमला टॉय ट्रेन के दूसरे दिन भी थमे रहे पहिए, रेल ट्रैक पर भूस्खलन का सिलसिला जारी  

Comments are closed.