PM Modi वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी,गोरखपुर स्टेशन के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला

PM मोदी ने ट्वीट करके दी जानकारी,फोटो भी की शेयर

नवराज टाइम्स नेटवर्क
नई दिल्ली,6 जुलाई। कम ही समय में लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी वंदे भारत ट्रेन की सौगात यूपी के लोगों को मिलेगी। इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टवीट् करके जानकारी साझा की है। साथ ही मोदी ने गोरखपुर के रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए तैयार किए गए नक् से की तस्वीर भी शेयर की है।

पुनर्विकास की आधारशिला भी रखूंगा
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट किया है कि , देशभर में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में हमारी सरकार निरंतर जुटी है। इसी दिशा में कल गोरखपुर-लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य मिलेगा। इसके अलावा गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखूंगा।

उत्तराखंड को भी ट्रेन की सौगात दी थी
आपको बताते चले कि पीएम मोदी एक के बाद एक करके अलग अलग राज्यों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे रहे हैं। पिछले दिनों मोदी ने उत्तराखंड को भी इस ट्रेन की सौगात दी थी।
यह भी पढ़ें 

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को दी सौगात , हरी झंडी दिखाकर देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का किया शुभारंभ

भारत के साथ अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए जर्मनी उत्सुक है : डॉ. एकरमैन