पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे 75 रुपये का सिक्का जारी,सिक्के है कुछ खास

नए संसद भवन के उदघाटन समारोह को यादगार बनाने के लिए चल रही हैं खास तैयारी

अरुण निशाना
नई दिल्ली,27 मई। कल आने वाला सन डे देश और देश की राजनीति के लिए कुछ खास होने वाला है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन समारोह को कुछ खास एवं यादगार बनाने के लिए पीएम मोदी समारोह के दौरान 75 रुपये का सिक्का जारी करेंगे।


लोकसभा कक्ष में उद्घाटन
रविवार को हवन यज्ञ के साथ उद्घाटन समारोह का शुभारंभ किया जाएगा और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा कक्ष में नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर देश के सियासी दलों के नेताओं सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे। इस समारोह को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी,जोकि अब अंतिम चरण में हैँ।


75 रुपये का सिक्का होगा जारी
नए संसद भवन के उदघाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी 75 रुपये का सिक्का भी जारी करेंगे। यह सिक्का अब तक जारी किए गए सिक्कों से कुछ खास होगा। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसका आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार होगा। किनारों के साथ 200 सेरेशन के आकार में गोलाकार होगा।  


चांदी,कॉपर,निकल और जिंक का मिश्रण
रविवार को जारी होने वाले सिक्के के अग्रम भाग पर मध्य में अशोक स्तम्भ का सिंह शीर्ष होगा और इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। सिक्के पर नए संसद भवन का चित्र होगा और इसके नीचे वर्ष 2023 लिखा होगा। सिक्के पर हिन्दी में संसद संकुल और अंग्रेजी में Parliament Complex लिखा होगा। इसी तरह से हिन्दी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। अधिसूचना के मुताबिक सिक्के में चांदी 50 प्रतिशत,कॉपर 40 प्रतिशत, 5 प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत जिंक धातु का मिश्रण होगा।