पेंशन पाने के लिए नाबालिग लड़के लड़कियां फाइलों में बने हुए थे बुजुर्ग
नवराज टाइम
जयपुर,12 जून ।राजस्थान Rajasthan में चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है। यह घोटाला Scam करीब 300 करोड़ का बताया जा रहा है। इस घोटाले में एक बड़ा हाथ सरकारी अफसरों की पत्नियों का सामने आया है। यह घोटाला राज्य के सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के पेंशन Pension वितरण में हुआ है।
सरकारी नौकरी से हुए रिटायर
जानकारों के मुताबिक राजस्थान Rajasthan प्रदेश में अलग-अलग श्रेणियों में लगभग 94 लाख लोग पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। लेकिन इस मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। पिछले 4 सालों में सरकारी नौकरी से रिटायर हुए 3 हजार से ज्यादा ऐसे लोग थे जो वृद्धावस्था पेंशन ले रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार 93 हजार से ज्यादा लोगों को डबल पेंशन दी गई है।
यह भी पढ़ें
नाबालिग को भी मिली पेंशन
लेकिन इससे अगली कहानी ने तो लापरवाही की सभी हदें ही पार कर दी। यहां पर 13 साल से लेकर 17 साल तक के नाबालिग बच्चों को भी बुढ़ापा पेंशन Old Age Pension मिलती रही। इसी तरह सरकार में बड़े पदों पर रहे अफसरों और उनकी पत्नियों को भी कई सालों तक बुढ़ापा पेंशन मिलती रही। पेंशन Pension की राशि उनके बैंक खातों में हर महीने डाली जाती रही।
गरीबों का छीना सहारा
पेंशन की इस घपलेबाजी से उन गरीब बुजुर्ग लोगों परमार पड़ी जो पेंशन के सहारे अपना गुजारा चलाना चाहते थे। राजस्थान Rajasthan में रेवड़ियों की तरह बटी इस पेंशन के मामले पर जब तक सरकार की नजर पड़ी। तब तक 300 करोड़ की सरकारी खजाने को चपत लग चुकी थी।
कुछ खातों में मिली गलतियां
बताया जा रहा है कि ऑडिट के दौरान यह मामला सामने आया था। सरकारी विभागों में समय अनुसार ऑडिट होता है। राजस्थान Rajasthan की पेंशन योजना में भी ऑडिट शुरू हुआ था। इस दौरान कुछ खातों में ऐसी गलतियां सामने आई थी। इसके बाद बड़े स्तर पर रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की गई।
यह भी पढ़ें
राजनीतिक गलियारों में मचा भूचाल
जांच के दौरान लगभग दो लाख 70 हजार से ज्यादा खातों में इस तरह की चौंकाने वाली गलतियां देखने को मिली। इन अपात्र लोगों को दी गई पेंशन की राशि का हिसाब लगाया तो करीब 300 करोड़ का बड़ा फर्जीवाड़ा Scam सामने आया। इस फर्जीवाड़ा के सामने आने के बाद राजस्थान Rajasthan प्रदेश की राजनीति में भी भूचाल मचा हुआ है।