बचाव कार्य में जुटी पुलिस, भगदड़ जैसा बना माहौल
नवराज टाइम्स नेटवर्क
अहमदाबाद,20 जून। अहमदाबाद Ahmedabad में रथयात्रा Rath Yatra के दौरान एक मकान की बालकॉनी गिरने का मामला प्रकाश में आया है। यह मकान अहमदाबाद Ahmedabad के दरियापुर काडियानाका रास्ते में बताया जा रहा है।
रथ यात्रा देखने खड़े थे लोग
जानकारी के अनुसार आज रथ यात्रा Rath Yatra निकाली जा रही थी। रथ यात्रा के अलग-अलग क्षेत्र से होती हुई गुजर रही थी। जैसे ही रथ यात्रा इस इलाके में पहुंची तो लोग अपने घरों की छतों व बालकनी में आकर रथ यात्रा देखने लगे। इस दौरान एक मकान की दूसरी मंजिल की बालकनी का हिस्सा गिर गया। इस दौरान इस मकान के नीचे रथयात्रा Rath Yatra में भगवान के दर्शन करने के लिए लोग खड़े हुए थे।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया
बालकानी का मलबा नीचे खड़े लोगों पर गिर गया इस घटना में 3 बच्चों सहित 8 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद पुलिस के जवान व अन्य लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान इस इलाके में भगदड़ जैसा माहौल भी बन गया था।