Odisha Train Accident Updates : स्कूलों को किया जा रहा है मुर्दा घरों में तब्दील,हादसे की सीबीआई करेगी जांच

अस्पतालों में लावारिस शवो के लगे हुए हैं ढेर , मुर्दा घरों में नहीं बची है डेड बॉडी रखने की जगह

एजेंसी  
 भुवनेश्वर,4 जून । उड़ीसा के बालासोर ट्रेन हादसे के मामले में रेल मंत्री ने बड़ा बयान जारी किया है।रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव नेभुवनेश्वर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रेलवे ने उड़ीसा रेल हादसे की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश की थी। ऐसे में अब इस हादसे की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा जाएगा। उधर टीएमसी ने रेल मंत्री के इस बयान को नौटंकी करार दिया है। 

यह भी पढ़ें

हर एंगल से जांच की जरूरत
आपको बता दें कि उड़ीसा रेल हादसे की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश की है। लेकिन इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा आयोग की जांच भी जारी रहेगी। रेलवे विभाग का मानना है कि हर एंगल से जांच की जरूरत है , ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके। आपको बताते चलें कि ओडिशा के बालासोर में लगातार कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। पटरी पर बिक्री बोगियां अब साइड में हटाई जा चुकी है। अब रेलवे ट्रैक के रीस्टोरेशन का काम तेजी से चल रहा है। 

यह भी पढ़ें


अस्पतालों में डेड बॉडी के ढेर लगे
 उधर ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे के 2 दिन बीत जाने के बाद  अस्पतालों के हालात कुछ अलग ही बन गए हैं। हादसे में  बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। जबकि  1 हजार  से अधिक लोग घायल हुए हैं। ऐसे में  मुर्दाघर फुल हो गया है और मुर्दा घरों में शव रखने की जगह नहीं बची है। हालात यह है कि अस्पतालों में डेड बॉडी के ढेर लगे हुए हैं।अस्पतालों में बड़ी संख्या में लावारिस शवों को देखते हुए। कुछ स्कूल आदि को मुर्दाघर में तब्दील करने का कार्य किया गया है। ,