राज्य मंत्री ने कहा, स्टार्टअप भारत के नेशनल असेस्ट्स, आज के स्टार्टअप भविष्य की फॉर्च्यून-500 कंपनियां होंगी
अरुण निशाना
नई दिल्ली/गुरुग्राम ,3 जुलाई। G-20 के स्टार्टअप-20 शिखर सम्मेलन का गुरुग्राम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि PM नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2016 स्टार्टअप इंडिया की पहल की थी। आज देश में नए स्टार्टअप बन रहे हैं और नए इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के स्टार्टअप भविष्य की फोरच्यून-500 कंपनियां होंगी। उन्होंने कहा कि G-20 के देशभर में आयोजित हो रहे विभिन्न सम्मेलनों की श्रृंखला में हरियाणा के गुरुग्राम को यह दूसरा बड़े स्तर का सम्मेलन आयोजित करने का अवसर मिला है।
स्टार्टअप भारत के नेशनल असेस्ट्स हैं
राज्य मंत्री ने कहा कि G-20 में स्टार्टअप को शुरू करना भारत का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस तरह का कोई नया कदम शुरू करने से पहले जी-20 के सभी देशों की सहमति लेना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत को G-20 की मेजबानी का अवसर मिला है। हरियाणा की मेजबानी के सभी विदेशी प्रतिनिधि कायल हैं। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप भारत के नेशनल असेस्ट्स हैं। जिसके दम पर युवाओं को जहां रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। औद्योगिक विकास भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज के स्टार्टअप भविष्य की फोरर्चुन-500 कंपनियों में शामिल होंगे।
नए स्टार्टअप तैयार करने होंगे
भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि इस सम्मेलन में जी-20 के सभी देशों के प्रतिनिधियों और देश के बड़े स्टार्टअप से जुड़े युवा भी शामिल हो रहे हैं। दुनिया में रोजगार सृजन व आर्थिक विकास के लिए नए स्टार्टअप के महत्व पर बल देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद दो मिलियन लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं। ऐसे में हमें पूरी दुनिया के साथ नई तकनीकों को साझा कर नए स्टार्टअप खड़े करने होंगे। नए स्टार्टअप के जरिए ही हम नई नौकरियां पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पूरे विश्व के संसाधनों को एक साथ मिलाकर नए स्टार्टअप तैयार करने होंगे।
यह भी पढ़ें
सम्मेलन का हरियाणा साक्षी बन रहा है
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में गुरुग्राम में मार्च माह में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में बेहतरीन मेजबानी करते हुए विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया था। अब इस दो दिवसीय पहले स्टार्टअप-20 शिखर सम्मेलन का साक्षी हरियाणा बन रहा है। CM मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में स्टार्ट अप इंडिया को लेकर सराहनीय कार्य हुआ है।
यह भी पढ़ें
Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से बन सकते हैं करोड़पति, देखें पूरी रिपोर्ट