UPSC PRELIMS 2023 :  देशभर में बना जश्न का माहौल, सोशल मीडिया पर भी रिजल्ट ट्रेंड हुआ

परीक्षा पास करने वालों को बधाई देकर लोग खुशी का कर रहे हैं इजहार

नवराज टाइम्स
नई दिल्ली,12 जून। UPSC Civil Service Prelims Result 2023  की राह देख रहे लोगों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई है। लोक सेवा आयोग यूपीएससी UPSC ने सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

स्टूडेंट की खुशियों का ठिकाना ही नहीं रहा
यूपीएससी UPSC द्वारा जारी किए गएरिजल्ट के बाद देश भर में कहीं खुशी का जशन तो कहीं उम्मीद टूटने  से निराशा का माहौल देखा जा रहा है। परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट की खुशियों का मानों ठिकाना ही नहीं रहा है। उनके फ्रेंड्स फ्रेंड्स ओर रिलेटिव्स सहित अन्य लोग बधाई देकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

14624 उम्मीदवारों को किया क्वालीफाई  

 इसके साथ ही यूपीएससी UPSC का रिजल्ट सोशल मीडिया पर भी हिट हो गया। ट्विटर पर यूपीएससी UPSC ट्रेंडिंग में चल रहा है।आपको बताते चलें कि यूपीएससी  सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई को आयोजित की गई थी। कुल 14624 उम्मीदवारों को क्वालीफाई किया गया है। अब मेंस एग्जाम 15 सितम्बर को होंगे ।