हरियाणा के गुरुग्राम और नूहं में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी,CM ने दिल्ली में की बैठक

CM ने अधिकारियों को 7 दिनों में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के दिए निर्देश

अरुण निशाना
नई दिल्ली,5 जुलाई। हरियाणा के CM मनोहर लाल ने आज नई दिल्ली में अरावली सफारी पार्क के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में विदेशी फर्म के कंसलटेंट नीदरलैंड के एलेक्जेंडर काओराड बरोवर, गोंजालो फर्नांडीज होयो, सौरव भयैक ने अपनी प्रेजेंटेशन दी।

पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा

बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत के दौरान CM ने कहा कि हरियाणा में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क विकसित किया जाएगा। पार्क बनने के बाद अरावली पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। वहीं गुरुग्राम व नूंह क्षेत्रों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए अधिकारियों को 7 दिन के अंदर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।


2 साल का लक्ष्य निर्धारित किया गया
CM ने कहा कि गुरुग्राम और नूंह जिलों में अरावली क्षेत्र में जंगल सफारी पार्क के लिए 10 हजार एकड़ भूमि को चिह्नित किया गया है। जंगल सफारी पार्क को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा। पहले चरण को पूरा करने के लिए लगभग 2 साल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

माइग्रेटिड बर्ड के लिए झील की व्यवस्था
सफारी पार्क परियोजना के लिए 2 चरण की निविदा प्रक्रिया अपनाई गई है। प्रक्रिया में अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाली दो कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। एक कंपनी द्वारा पार्क को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया गया । जंगल सफारी में सभी प्रकार के जानवर तथा पक्षियों की प्रजातियाँ लाने का प्रयास है। वन्यजीवों की स्वदेशी प्रजातियों के अलावा विदेशी जानवरों पर भी अध्ययन किया जा रहा है। माइग्रेटिड बर्ड के लिए झील की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई है।

यह भी पढ़ें

हरियाणा में अब 24 घंटे खुले रहेंगे रेस्टोरेंट ,डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया ऐलान

संग्रहालय का डिजाइन लगभग फाईनल
CM मनोहर लाल ने कहा कि राखीगढ़ी में म्यूजियम बनाने को लेकर भी आज बैठक की गई। उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने साइट संग्रहालय और राखीगढ़ी गांव के भीतर पर्यटन के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए योजना का प्रस्ताव तैयार किया है।बैठक में विभिन्न विषयों की टाइमलाइन तय की गई है। पीएमसी नियुक्त करने के लिए 15 जुलाई तक टेंडर होगा। 15 अगस्त तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। दिसंबर माह तक तक संग्रहालय की शुरुआत हो सके, इसके लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें

हरियाणा में अब छड़ों को भी मिलेगी पेंशन, जनसंवाद कार्यक्रम में CM मनोहर लाल का ऐलान

GST बिल लेने वालों की होगी बल्ले बल्ले,सरकार देगी करोड़ों के इनाम : डिप्टी सीएम