पहलवान मेडल की पोटली के साथ गंगा किनारे रोते हुए दिखाई दिए
एजेंसी
नई दिल्ली/हरिद्वार,30 मई। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान जंतर मंतर पर धरना दे रहे। रविवार को हुई पुलिस झड़प के बाद पहलवान लौट गए थे। लेकिन एक तो पुलिस का डंडा और ऊपर से पहलवानों की मांग पूरी नहीं होने के कारण मानों आज उनका सब्र का बांध टूट गया। पहलवान आज हरिद्वार में हर की पौडी पर जाकर गंगा में अपने मेडल बहाने का ऐलान किया। इसके बाद पहलवान हरिद्वार भी पहुंच गए थे। लेकिन इस दौरान उनके पास भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे और पहलवानों से बातचीत की।
मेडल बहाने का फैसला टला
पहलवानों द्वारा गंगा में मेडल बहाने के ऐलान के बाद पहलवान हर की पौड़ी पहुंचे। इस दौरान साक्षी मलिक तथा बजरंग पूनिया सहित अन्य पहलवान मेडल पकड़े हुए गंगा किनारे रोते रहे। वहीं पहलवानों के इस फैसले की जानकारी के बाद भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत उनके पास पहुंचे। उन्होंने पहलवानों से मेडल्स तथा मोमेंट की पोटली लेते हुए कहा कि इसे राष्ट्रपति को देंगे। पहलवानों से बातचीत करने के दौरान टिकैत ने केन्द्र सरकार को पांच दिनों का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद पहलवान हरिद्ववार से वापिस लोट गए।
मेडल बहाने के ऐलान के बाद बड़े बयान
PM को अपना अहंकार छोड़ देना चाहिए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि पूरा देश स्तब्ध है। पूरे देश की आँखों में आँसू हैं। अब तो प्रधानमंत्री को अपना अहंकार छोड़ देना चाहिए।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा
हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पहलवानों के फैसले पर कहा- देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों से मेरी अपील है कि अपने मेडल गंगा में न बहाएं। आपको ये मेडल भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की कृपा से नहीं मिले हैं।
हाथापाई के बारे में सुनकर निराशा हुई
पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा, पहलवानों के साथ हाथापाई के बारे में सुनकर निराशा हुई। उचित बातचीत के जरिए कुछ भी हल किया जा सकता है। जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद है।
पहलवानों से जल्द बातचीत करें
राकेश टिकैत ने कहा, यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि पहलवानों से जल्द बातचीत करें।
आंखों में आंसू आ गए
गीता फोगाट ने कहा, हर खिलाड़ी का देश के लिए मेडल जीतकर तिरंगा विदेशों में फहराने का सपना होता है। आंखों में आंसू आ गए ये देख कर कि हमारे पहलवान वही मेडल आज गंगा में बहा देंगे।
ये खिलाड़ियों का व्यक्तिगत निर्णय
कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सैनी ने कहा कि ये खिलाड़ियों का व्यक्तिगत निर्णय है। किसी को रोका नहीं जा सकता।
One thought on “टिकैत के कहने पर माने पहलवान,गंगा में नहीं बहाए मेडल,सरकार को अल्टीमेटम”
Comments are closed.