Earthquake :  दुनिया के कई देशों में आया भूकंप,शुरुआत साउथ अफ्रीका से हुई,सिलसिला अभी भी जारी

 घरों से बाहर निकले लोग लोगों बना दहशत का माहौल

SUN DAY  का दिन शुरू होने के साथ ही धरती हिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया। अल सुबह से लेकर बाद दोपहर तक दुनिया के कई देशों में भूकंप Earthquake आया । भूकंप Earthquake के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग घरों से बाहर निकल पड़े।    
साउथ अफ्रीका में सबसे पहले
रविवार को भूकंप Earthquake की शुरुआत साउथ अफ्रीका South Africa से हुई । साउथ अफ्रीका South Africa में आज सुबह भूकंप Earthquake के झटके महसूस किए गए । यहां 5.0 तीव्रता का भूकंप Earthquake आया था । इसके करीब 4 घंटे के बाद दोबारा भूकंप Earthquake के झटके महसूस किए गए।   
इटली में भी लगे झटके
साउथ अफ्रीका South Africa के बाद Italy इटली में भूकंप Earthquake के झटके महसूस किए गए । दोपहर करीब 1 बजे भूकंप Earthquake आने की रिपोर्ट आ रही है सामने। यहां भूकंप Earthquake की तीव्रता 3.6 बताई जा रही है। 

इंडोनेशिया में काफी धरती
करीब 3 घंटे पहले इंडोनेशिया Indonesia में भी धरती में कंपन महसूस किया गया। यहां सबसे तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप Earthquake की तीव्रता 5.2बताई जा रही है। 


तुर्की में ३ बजे आया भूकंप  
दोपहर तक भी भूकंप Earthquake आने का सिलसिला थमा नहीं। शाम करीब 3 बजे तुर्की Turkiye में भूकंप Earthquake के झटकों की तीव्रता 5.0 बताई गई है। इसके अलावा भी कुछ देशों में भूकंप Earthquake के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। यह रिपोर्ट Volcano Discovery की वेबसाइट की सहायता लेकर तैयार की गई है।    

One thought on “Earthquake :  दुनिया के कई देशों में आया भूकंप,शुरुआत साउथ अफ्रीका से हुई,सिलसिला अभी भी जारी

Comments are closed.