France Riots Updates : धधक रहा है पेरिस, प्रदर्शनकारी आगजनी और लूटपाट पर आमादा , हालात बने बेहद चिंताजनक

सरकार ने किए 50 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए

एजेंसी
Paris Violence : फ्रांस में 17 साल के युवक की मौत के बाद पूरे देश में तूफान उठा हुआ है। उनके साथ हुआ रोज का सिलसिला अब  आगजनी और खतरनाक हिंसा का रूप धारण कर चुका है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जहां खूब झड़प हो रही है। वहीं कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा लूटपाट  भी की जा रही है।
कई शहरों में लगा कर्फ्यू
आपको बताते चलें कि फ्रांस में 3 दिन पहले  ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर पेरिस PARIS पुलिस ने एक 17 साल के युवक नाहेल को गोली मार दी थी। इसके बाद युवक की मौत हो गई थी। युवक की मौत के साथ ही पेरिस PARIS में प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हुआ जोकि आप एक ही बेहद चिंताजनक हिंसा का रूप धारण कर चुका है। FRANCE में लगातार तीन दिनों से हिंसा जारी है और यह देश के अन्य राज्यों में भी फैलती जा रही है। हालात को देखते हुए फ्रांस के कुछ शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है।  
यह भी पढ़ें
लूटपाट की घटनाएं  हुई तेज
फ्रांस FRANCE की राजधानी पेरिस PARIS के साथ  लिली में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए है। यहां प्रदर्शनकारी सरेआम बेखौफ अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। हालांकि सरकार द्वारा दंगों को रोकने के लिए करीब 50 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। लेकिन प्रदर्शनकारियों पर इसका कोई खास प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है। पेरिस PARIS में लूटपाट की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही है। प्रदर्शनकारी शॉपिंग मॉल में जबरदस्ती घुस कर करोड़ों रुपए की लूट अभी तक कर चुके हैं। प्रदर्शनकारी स्कूलों से लेकर सरकारी कार्यालय तक बैंक शॉपिंग मॉल आदि को आग की भेंट चढ़ाते हुए तोड़फोड़ कर रहे हैं। ऐसे में पेरिस PARIS में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था भी लगभग हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

Paris Violence Updates : फ्रांस में कभी भी लग सकती है इमरजेंसी , पीएम ने की मंत्रियों के साथ बैठक

यह भी देखें