भारत में एमेजॉन करेगी 12.7 अरब डॉलर का निवेश, रोजगार के मिलेंगे बंपर मौके

निवेश से भारतीय कारोबार में हर साल औसतन 1,31,700 लोगों को रोजगार मिलेगा

एजेंसी

नई दिल्ली 18 मई,। आज भारत में एमेजॉन की एमेजॉन वेब सर्विसेज ने 1270 करोड़ डॉलर (1.05 लाख करोड़ रुपये) निवेश करने का ऐलान किया है। एमेजॉन की क्लाउड कंप्यूटिंग यूनिट अमेजन वेब सर्विस का कहना है कि भारत में डेटा सेंटर के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश से भारतीय कारोबार में हर साल औसतन 1,31,700 लोगों को रोजगार मिलेगा।

योगदान होने का अनुमान

एमेजॉन ने कहा कि उसकी भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में 1,05,600 करोड़ रुपए (12.7 अरब डॉलर) का निवेश करने की योजना है और देश में इसकी लांग टर्म कमिटमेंट 2030 तक 1,36,500 करोड़ रुपए (16.4 अरब अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच जाएगी। इस निवेश से 2030 तक भारत के कुल जीडीपी में 1,94,700 करोड़ रुपये (24.3 अरब डॉलर) का योगदान होने का अनुमान है।

बड़े, छोटे और मध्यम व्यवसाय

कंपनी ने एक सर्वे में पाया कि भारत में उसके लाखों ग्राहक लागत बचत, इनोवेशनमें तेजी लाने और बाजार में गति बढ़ाने के लिए एडब्ल्यूएस पर अपना वर्कलोड चलाते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय जैसी सरकारी संस्थाएं, आरोग्यश्री हेल्थ केयर ट्रस्ट , अशोक लेलैंड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ और टाइटन जैसे बड़े भारतीय उद्यम छोटे और मध्यम व्यवसाय शामिल हैं।

दो डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर

अमेजन वेब सर्विस के मुताबिक, भारत में इसके निवेश का वर्कफोर्स डेवलपमेंट, ट्रेनिंग और स्किल अपॉर्च्युनिटी, कम्युनिटी इंगेजमेंट और स्थिरता पहल जैसे क्षेत्रों में लोकल इकोनॉमी पर प्रभाव पड़ता है। कंपनी के भारत में दो डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर , सेन्ट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के मुताबिक, देश की मोदी सरकार डिजिटल इंडिया के तहत भारत में क्लाउड और डेटा केंद्रों के विस्तार को चला रही है। नया निवेश भारत की डिजिटल इकोनॉमी को मोटिवेट करेगा।

One thought on “भारत में एमेजॉन करेगी 12.7 अरब डॉलर का निवेश, रोजगार के मिलेंगे बंपर मौके

Comments are closed.