हरियाणा के हर जिले में गुड्स शेड बनने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा: संजीव कौशल

गुड्स शेड की स्थापना के लिए रेलवे के साथ सहयोग हेतु पीडब्ल्यूडी वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति

राजकुमार सिंह

चंडीगढ़,20 जुलाई। पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत हरियाणा के हर जिले में गुड्स शेड स्थापित किए जा रहे है। इस योजना से राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही व्यापार और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में वृद्धि होने की सम्भावना है।
“रेलवे के सहयोग” पर बैठक आयोजित  
इस परियोजना की स्थापना करने के लिए हरियाणा सरकार ने रेल मंत्रालय के साथ सहयोग करने हेतू लोक निर्माण विभाग से एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय आज मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में “रेलवे के सहयोग” पर आयोजित बैठक में लिया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि संबंधित जिलों के अतिरिक्त उपायुक्त और लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गुडस शेड के कामकाज में समन्वय और पर्यवेक्षण करेंगे।
72.01 मिलियन टन माल का आवागमन
मुख्य सचिव ने कहा कि इन गुड्स शेड की स्थापना होने से हरियाणा की यातायात सेवाओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। साथ ही राज्य के व्यापार और वाणिज्य में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में हरियाणा से 72.01 मिलियन टन माल का आवागमन हुआ है। यह आंकड़ा संपन्न राज्य की अर्थव्यवस्था को दर्शाता है। भारतीय रेलवे ने हरियाणा के 29 शहरों और कस्बों में आर्थिक गतिविधियों की कल्पना साकार करने के लिए रेलवे स्टेशनों का व्यापक स्तर पर उद्धार किया है।
यह भी पढ़ें

पंचकूला में बनेगा फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस, इसी साल से शुरू हो सकती हैं कक्षाएं

सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में बड़ा खुलासा, खुद को प्रीति बताकर दाखिल हुई थी भारत में