ट्विटर को सीधी टक्कर देने की कर रहा है इंस्टाग्राम तैयारी
एजेंसी
—–
नई दिल्ली,21 मई। सोशल मीडिया के इस दौर में कई कंपनियां यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जहां कई कदम उठाती रहती हैं,वहीं कंपनिया एक दूसरे को टक्कर देने के लिए भी अपने नए नए प्रोडक्ट मार्केट में उतार रही हैं। इसी कड़ी में इंस्टाग्राम ट्विटर को टक्कर देने के मूंड में दिखाई दे रहा है। हालांकि इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों ही कंपनियों के यूजर्स की दिशा व दशा कुछ अलग मानी जा सकती है।
ट्विटर जैसा प्लेटफॉर्म
आपको बताते चले कि इंस्टाग्राम माइक्रो – ब्लॉगिंग टेक्स्ट प्लेटफॉर्म के साथ ट्विटर को टक्कर देने के लिए मानों पूरी तरह से तैयार हो गया है। कंपनी अपने इस नए ऐप को जून महिने के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। नया ऐप डिस्क्रिप्शन के अनुसार बातचीत के लिए इंस्टाग्राम के नए टेक्स्ट-बेस्ड ऐप के साथ यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। नया टेक्स्ट – बेस्ड ऐप यूजर्स को टाइमलाइन पर ट्विटर जैसी पोस्ट बनाने की भी सुविधा प्रदान कर सकता है।
यह भी पढ़ें
लिंक और वीडियों शेयर करें
नए ऐप को लेकर कंपनी की ओर से जानकारी शेयर की गई है कि आने वाले इस ऐप में टेक् स्ट के साथ साथ लिंक,वीडिय़ों और फोटो वगैरहा भी शेयर करें। अपने फ्रैंड्स व अन्य क्रिएटर्स के साथ संबंधों को ज्यादा गहरा बनाने के लिए उनसे लाइक व रिप्लाई से भी जुड़े। कंपनी द्वारा जारी की गई डिस्क्रप्शन के अनुसार आने वाले नए ऐप में यूजर्स के लिए कई खास सुविधा शामिल की गई हैं।
यह भी पढ़ें
One thought on “Instagram : इंस्टाग्राम अगले महिने तक कर सकता है ट्विटर जैसा ऐप लॉन्च”
Comments are closed.