डेबिट व क्रेडिट कार्ड से सात लाख तक के भुगतान पर नहीं लगेगा कर

वित्त मंत्रालय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कि जानकारी शेयर

नवराज टाइम्स
नई दिल्ली,20 मई। डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए यह अच्छी खबर है। अब ऐसे कार्ड धारकों को एलआरएस टीडीएस सीमा से बाहर कर दिया गया है।
आपको बता दे कि क्रेडिट और डेबिट कार्ड को लेकर सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि इंटरनेशनल डेबिट और क्रेडिट कार्ड से अब सात लाख रुपये तक भुगतान लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम एलआरएस में स्रोत पर कर कटौती टीडीएस सीमा में शामिल नहीं किया गया है।
यह भी देखें


कार्ड होल्डर्स को मिलेगी राहत
जानकारों के अनुसार अब वित्त मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि इंटरनेशनल डेबिट या क्रेडिट कार्ड से सात लाख रुपये तक के सालाना भुगतान पर एलआरएस के अंतर्गत टीडीएस कटौती की सीमा से बाहर रखा गया है। मंत्रालय की ओर से यह भी बताया गया है कि हेल्थ और एजुकेशन के लिए किए गए भुगतान पहले ही तरह जारी रहेंगे। उधर वित्त मंत्रालय द्वारा इस मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट किए जाने से डेबिट व क्रेडिट कार्ड धारकों को राहत मिलेगी।