Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से बन सकते हैं करोड़पति, देखें पूरी रिपोर्ट

रोजाना  कुछ राशि जमा करवा कर करोड़पति बनने की राह कर सकते हैं शुरू

नवराज टाइम नेटवर्क
स्कीमों की पर्याप्त जानकारी न होने के कारण अधिकतर लोग स्कीमों का लाभ नहीं उठा पाते हैं। डाकघरों मेंकई ऐसी  योजना है जिसका लाभ उठाकर एक अच्छी धनराशि प्राप्त की जा सकती है। ऐसे ही योजनाओं में से एक योजना आज हम आपको बताने जा रहे हैं , जिसका आपको अच्छा खासा लाभ हो सकता है।

खाता 15 साल बाद में मैच्योर
डाकघरों में उपलब्ध सार्वजनिक भविष्य निधि PPF  एक लंबी अवधि की योजना है। इस योजना के तहत प्रतिवर्ष डेढ़ लाख रुपए तक की जमा राशि कर मुक्त है। PPF  खाता की शुरुआत 500 रुपए की जमा राशि के साथ की जा सकती है। यह PPF खाता 15 साल बाद में मैच्योर होता है।


पीपीएफ में करें निवेश
इस योजना के तहत रोजाना आप 200 रुपए जमा करवा कर करोड़पति बनने की राह शुरू कर सकते हैं। डाकघर पीपीएफ 7.1 प्रतिशत की चक्रवर्ती वार्षिक ब्याज दर देता है। ऐसे में 20 साल बाद आपके पास करीब 32 लाख रुपए इकट्ठे हो  जाएंगे। इसके अलावा PPF खाता खोलने के कई अन्य लाभ भी है।
ऐसे लगता है राशि पर ब्याज आपको बताते चलें कि  ब्याज की गणना भी आप की रकम को बढ़ाने में अहम रोल अदा करती है। क्योंकि ब्याज की गणना PPF खाते में हर महीने की 5 तारीख तक की राशि के आधार पर की जाती है। ऐसे में  ज्यादा ब्याज की राशि प्राप्त करने के लिए अपने मासिक किस्त हर महीने की 5 तारीख से पहले जमा करवाएं। 5 तारीख के बाद जमा की गई राशि का ब्याज की गणना अगले महीने से होती है।
यह भी पढ़ें

Whatsapp देगा आपको 10 लाख रुपये तक लोन की सुविधा

एक करोड़ के टारगेट तक कैसे पहुंचे
 1 करोड  रुपए के टारगेट तक पहुंचने का फार्मूला भी इसी योजना के अंदर छुपा हुआ है। PPF खाते की परिपक्वता अवधि 15  वर्ष है। इसमें अधिकतम 12500 प्रति महीना  या 1.5  लाख रुपए सालाना जमा करवाए जा सकते हैं। पीपीएफ की वार्षिक ब्याज दर 7.1 प्रतिशत पर परिपक्वता पर कुल 4068209 रुपए होगा। इसके बाद आप अपने PPF खाते को 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं , इससे  ब्याज सहित आपका निवेश बढ़कर 1.3 करोड़ रुपए तक  पहुंच जाएगा। इसके साथ ही आप छोटे से निवेश के साथ करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकेंगे। आपको बता दें कि  यह स्टोरी डाकघर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों एवं जानकारी के आधार पर बनाई गई है।  

यह भी पढ़ें

Indigo airline : एविएशन सेक्टर में इंडिगो ने की अब तक की सबसे बड़ी डील ,500 प्लेन का दिया ऑर्डर