खरखौदा मारूति प्लांट में गाडिय़ों का उत्पादन होगा शुरू : डिप्टी सीएम

प्लांट सोनीपत,रोहतक तथा आसपास के क्षेत्र को विकसित करने में निभाएगा इहम भूमिका

नवराज टाईम्स नेटवर्क

रोहतक,15 अप्रैल। वैसे तो पूरे हरियाणा प्रदेश के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है कि अब आने वाले कुछ समय में ज्यादा संख्या में युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। क्योंकि मारूति के खरखौदा प्लांट में कुछ समय के बाद गाडिय़ों का उत्पादन शुरू हो जाएगा। इससे वैसे तो पूरे प्रदेश के लोगों को लेकिन खासतौर पर सोनीपत,रोहतक और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को ज्यादा लाभ होगा। यही नहीं यह प्लांट आसपास के क्षेत्रों में उदयोगों को विकसित करने में अहम भूमिका अदा करेगा। 

जानकारी के अनुसार हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज रोहतक मेटल फिनिशर्ज एंव ऑल रोहतक इंडस्ट्रियल एसो. द्वारा आयोजित समारोह में बतौर मुख्यअतिथी के रूप में शिरकत की और समारोह के दौरान दुष्यंत चौटाला ने मारूति प्लांट के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि खरखौदा में स्थापित किए जा रहे मारुती के संयंत्र में वर्ष 2025 तक गाड़ियों का उत्पादन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उद्योग क्षेत्र प्रदेश की उन्नति में भी पूरा सहयोग दे रहे है। उन्होंने ने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा उनकी सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार द्वारा आबादी देह से हाईटेंशन तारों को दूर करने के लिए बजट में घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि के साथ-साथ उद्योग क्षेत्र पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का 32 प्रतिशत योगदान है और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र का 36 प्रतिशत योगदान है।