वाहन चालकों एवं बसों में बैठी सवारियों को करना पड़ा परेशानी का सामना
By. हेमंत चौहान
संगड़ाह,4 सितम्बर। सोमवार को राजकीय महाविद्यालय के एबीवीपी इकाई के छात्रों ने बस अड्डा बाजार संगड़ाह में बसों की समय सारणी एवं स्टाफ की कमी को लेकर धरना प्रदर्शन कर किया। छात्रों ने सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ भड़ास निकाली निकालते हुए जमकर नारेबाजी की
परेशानी का सामना करना पड़ा
इस दौरान छात्रों ने करीब 1 घंटे तक चक्का जाम किया, जिससे मार्ग के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। ऐसे में वाहन चालकों एवं बसों में बैठी सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। धरना प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने सरकार से बसों की समय सारणी एवं महाविद्यालय में चल रहे प्राध्यापकों के पदों की कमी को लेकर तीन दिन पूर्व छात्रों ने उपमंडल अधिकारी संगड़ाह को ज्ञापन सोपा था इससे पूर्व भी कई बार छात्र संगठन द्वारा जिला प्रशासन हिमाचल पथ परिवहन निगम एवं स्थानीय प्रशासन को इस संदर्भ में कई बार पत्र लिखा जा चुका हैं।
SDM ने धरना समाप्त करवाया
छात्रों द्वारा दिए जा रहे धरने के दौरान नायब तहसीलदार मामला सुलझाने पहुंचे। लेकिन छात्र अड़े रहे कि जब तक उप मंडल अधिकारी यहां आकर उन्हें अशवस्थ नहीं करते हैं, तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके उपरांत 11:30 बजे उपमंडल अधिकारी सुनील कायथ स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे तथा छात्रों को आश्वासन देकर उनका धरना समाप्त करवाया।
दोबारा से छात्र संघ धरना प्रदर्शन करेंगे
महाविद्यालय संगड़ाह में पिछले लंबे समय से जहां पर वाणिज्य के सभी पद रिक्त पड़े हैं, वहीं विज्ञान संकाय में मात्र एक प्राध्यापक की नियुक्ति की गई है। 12 दिन पूर्व इस महाविद्यालय में लंबे समय के उपरांत प्राचार्य के रिक्त पद को भरा गया था उसे भी एक सप्ताह के भीतर यहां से स्थानांतरित कर दिया गया, जिस कारण छात्रों में भारी रोष व्याप्त है। छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन के अंदर अन्य रूटों पर बस बहाल नहीं की गई तो दोबारा से छात्र संघ धरना प्रदर्शन करेंगे। हालांकि सोमवार को छात्रों की मांग पर एच आर टीसी की बस ग्राम रजाना तक भेजी गई जबकि इससे पूर्व यह बस दो सड़का तक ही जाती थी।
रैली निकाल कर महिलाओं ने दिया नशे की बुराई को जड़ से उखाड़ने फेंकने का संदेश
जिला सिरमौर के ग्राम पंचायत सैज में नशे और जुए की गतिविधियां जोरो पर है। नारी शक्ति ग्राम संगठन, ग्राम पंचायत सैज की महिलाएं इस नशे और जुए के खिलाफ एक रैली का आयोजन रविवार को किया। डालयानु से सैज घाट और सैज घाट से सैज गांव तक रैली निकाल कर लोगों को इन बुराई के खिलाफ जागरूक किया… देखें पूरी खबर…
नंबरदार यूनियन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक लाख एक हजार का योगदान: यशवंत ठाकुर
नंबरदार जन-कल्याण महासंघ तहसील ददाहू के अध्यक्ष यशवंत ठाकुर ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए ददाहू तहसील नंबरदार यूनियन ने स्वैच्छा से एक लाख एक हजार रूपए का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। देखें पूरी खबर…