गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम के साथ सैनिक स्कूल का वार्षिक समारोह सम्पन्न

By. नरेश खोसला/साजन खोसला

कपूरथला,10 नवंबर। सैनिक स्कूल कपूरथला का वार्षिक समारोह आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कपूरथला केडिप्टी कमिश्नर कैप्टन करनैल सिंह विराजमान थे। साथ में लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरदीप सिंह विशिष्ट अतिथि थे।

बच्चों को हमेशा मोटिवेट करते रहें

प्राचार्या ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर ने वर्ष भर के शैक्षणिक उपलब्धियोंका लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसके पहले मुख्य अतिथि के आगमन पर प्राचार्य ग्रुप कैप्टनमधु सेंगर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। तत्पश्चात सत्र 2022-23 में विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल आए सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अभिभावक स्कूल के उसूलों का पालन करते हुए बच्चों को हमेशा मोटिवेट करते रहें। 

दर्शकों का मन मोह लिया

स्कूल सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिन्दी ग्रुपसॉन्ग तथा गर्ल्स कैडेट्स के समूह नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों एवं अभिभावकों कामन मोह लिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जनरल सिंह ने कहा कि सैनिक स्कूल कपूरथला मेंओवर ऑल व्यक्तित्व का विकास होता है,जिसका समाज में रहते हुए बहुत लाभ मिलता है। वर्ष 2022-23 सत्र के लिए जहाँ बेस्ट आर्टिस्ट के रूप में कश्यप कृष्णन को चुना गया वहींअंत में स्कूल की उप प्राचार्य विंग कमांडर दीपिका रावत ने धन्यवाद ज्ञापन किया।