हरियाणा के छोरे-छोरियां जाएंगे जर्मनी, निशुल्क पढ़ाई के साथ-साथ कमाएंगे 80 हज़ार ,डिप्टी सीएम ने दी शुभकामनाएं

डिप्टी सीएम ने आवास पर प्रदेश भर के 32 लड़के एवं लड़कियों को जर्मनी का वीजा वितरित किया

By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़,23 अगस्त। हरियाणा के करीब तीन दर्जन छोरे व छोरियां जर्मनी में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए जल्द ही उड़ान भरेंगे। ये युवा निशुल्क पढ़ाई के साथ-साथ करीब 80 हज़ार रुपए प्रतिमाह प्राप्त भी करेंगे। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को चंडीगढ़ में अपने सरकारी आवास पर प्रदेश भर के 32 लड़के एवं लड़कियों को जर्मनी का वीजा वितरित किया।
परिवार पर आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा
इस अवसर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने वीजा हासिल करने वाले युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि आपके माता-पिता ने दिन रात मेहनत करके आपको अच्छी शिक्षा दिलवाई है। ऐसे में आप सबका फर्ज बनता है कि जर्मनी में पहुंचकर आगे की शिक्षा बेहतर ढंग से लें और देश-प्रदेश के साथ ही अपने परिवार का नाम गौरवान्वित करें। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि पढ़ाई के साथ-साथ काम करने से आपके परिवार पर भी आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा।

युवाओं के लिए वीजा प्रक्रिया आसान

इस अवसर पर हिसार में स्थापित क्रॉस एंड क्लाईम्ब ग्लोबल एजुकेशन अकादमी के सीईओ रणविजय सिंह नरवाल की अकादमी ने इन युवाओं का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जर्मनी ने भारतीय युवाओं के लिए वीजा प्रक्रिया बहुत आसान कर दी है, जिसके तहत ये युवा वहां पढ़ाई व नौकरी कर सकते है।

राजकीय महाविद्यालय कालका में पीजीडीसीए के दाखिले की प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें आवेदन

राजकीय महाविद्यालय कालका में पीजीडीसीए के दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। दाखिले के लिए विद्यार्थियों को विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन की समस्त जानकारी विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। देखें पूरी खबर …

नारनौल बाईपास पर सर्विस लेन, हिसार में बनेंगे दो क्लोवरलीफ फ्लाईओवर :  डिप्टी सीएम
हरियाणा के डिप्टी सीएम ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महेंद्रगढ़ जिला के गांव मंडलाना के पास सर्विस लेन तथा हिसार एयरपोर्ट के पास मिर्जापुर और ढंढूर के रोड जंक्शन पर क्लोवर लीफ फ्लाइओवर बनाए जाएं..देखें पूरी खबर …