पार्षद की मांग पर गवर्नर ने उचित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
नवराज टाइम्स नेटवर्क
मनीमाजरा ,11 अप्रैल। मनीमाजरा में बीते दिन किशनगढ़ के सरकारी स्कूल में बाल वाटिका उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर बाल वाटिका का उदघाटन किया। इस अवसर पर वार्ड की लोकप्रिय पार्षद सुमन देवी मुख्य रूप से उपस्थित रही।
वार्ड के लोगों को बेहतर सुविधाएं
कार्यक्रम के दौरान पार्षद सुमन देवी ने गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित का स्वागत एंव धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि आज हमारे बीच राज्यपाल पहुंचे हैं। सुमन देवी ने गवर्नर से शास्त्री नगर में स्कूल खुलवाने की बात पर जोर देते हुए कहा कि मनीमाजरा में दो अन्य स्कूल हैं, लेकिन शास्त्री नगर की उक्त स्कूलों से दूरी ज्यादा होने के कारण छोटे छोटे बच्चों तथा उनके पेरेंट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अन्य स्कूल का दर्जा बढ़ाने सहित वार्ड के लोगों को ज्यादा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने जैसी मांग भी रखी हैं।
पार्षद सुमन शर्मा की प्रशंसा की
समारोह के दौरान गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने पार्षद सुमन देवी की मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। उधर कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग भी पहुंचे और लोगों ने पार्षद सुमन शर्मा की खूब प्रशंसा की है।
यह भी पढ़े!