डाइट झुन्झनू में ई कंटेंट निर्माण कार्यशाला का हुआ समापन

समारोह में सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया

By. सुरेश सैनी  

झुंझुनू, 2 सितम्बर। राजस्थान के झुंझुनू जिला में शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट शैक्षिक प्रौद्योगिकी में पांच दिवसीय ई कंटेंट निर्माण कार्यशाला का आज समापन समारोह का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण प्राप्त किया गया

समारोह में सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अवसर पर उप प्राचार्य सुशीला महला ने सम्भागियों को विद्यालय में नवाचार हेतु प्रेरित किया। शैक्षिक प्रौद्योगिकी द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्रभागाध्यक्ष डॉ राजबाला ढाका एवम सह प्रभागाध्यक्ष सरिता नूनिया के निर्देशन में संभागियों द्वारा फाॅस टूल्स, वर्चुअल लैब, एवं दीक्षा एप पर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित विद्या अमृत महोत्सव में चयनित 15 श्रेष्ठ ई कंटेंट वीडियो में डाइट झुंझुनू के चयनित वीडियो के निर्माणकर्ता राजेश कुमार अध्यापक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ई कंटेंट निर्माण में सहयोगी रहे निरंजन कुमार, चंद्रभान, प्रहलाद सिंह,सत्यवीर, सुशील कुमार, विनोद कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता डॉ सीमा सुरा, प्रतिभा न्यौला , व्याख्याता विनीता ,मोना वर्मा एवं समस्त डाइट फैकल्टी भी उपस्थित रहे।

यह भी देखें