कार्यक्रम में बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर,21 अप्रैल | धरती बचाओ जीवन बचाओ के उद्देश्य से आज जे बी स्मार्ट किड्स स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया। पर्यावरण संरक्षण से वातावरण को साफ और प्रदूषण रहित बनाने के लिए स्कूल प्रधानाचार्य , स्टाफ़ तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रण लिया गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अन्य मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | कार्यक्रम के दौरान पृथ्वी के संरक्षण के लिए विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार से संदेश दिए। विद्यार्थियों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ,लघु नाटिका व विभिन्न एक्टिविटीज़ करवाई गई जिसके द्वारा विद्यार्थियों ने धरती बचाओ जीवन बचाओं का संदेश दिया ।
स्कूल प्रधानाचार्य जीवन ज्योति ने कहा कि आज जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंता होना स्वाभाविक है इसलिए प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है।